Get App

Colgate Palmolive India share price: 52 हफ्तों के हाई से 50% क्रैश कर चुका है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी दमदार कमाई?

कोलगेट पॉमोलिव का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा नहीं रहा। मार्केट में कंपनी की ग्रोथ को लेकर चिंता है। इसका असर शेयरों की कीमतों पर पड़ा है। चौथी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन में शहरों में कमजोर डिमांड और मार्केट में बढ़ती कॉम्पटिशन का हाथ है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 28, 2025 पर 9:23 AM
Colgate Palmolive India share price: 52 हफ्तों के हाई से 50% क्रैश कर चुका है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी दमदार कमाई?
बीते छह महीनों में यह स्टॉक 16 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

कोलगेट पॉमोलिव इंडिया का प्रदर्शन चौथी तिमाही में कमजोर रहा। इसका असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। 52 हफ्तों के हाई से कंपनी का स्टॉक 50 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। मार्केट में कंपनी की ग्रोथ को लेकर चिंता है। हालांकि, चौथी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन में शहरों में कमजोर डिमांड और मार्केट में बढ़ती कॉम्पटिशन का बड़ा हाथ है। इसके चलते वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से कम रही। कोलगेट ओरल केयर सेगमेंट की मार्केट लीडर है।

प्रीमियम रेंज पर फोकस का मिलेगा फायदा

डिमांड में सुस्ती बने रहने की उम्मीद है। शॉर्ट टर्म में मार्जिन पर भी दबाव बना रह सकता है। Colgate Palmolive India प्रीमियम रेंज पर कंपनी का फोकस बना रहेगा। लेकिन, ओरल केयर में वॉल्यूम ग्रोथ को लेकर चिंता बनी रह सकती है। इसकी वजह बाजार में बढ़ती प्रतियोगिता है। कंपनी ओरल ब्यूटी सहित कुछ प्रीमियम कैटेगरी में इनवेस्ट बढ़ाने का प्लान बनाया है। कंपनी डेंटिस्ट्स के साथ मिलकर थैरेपेटिक्स पर फोकस कर रही है, जिससे ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है।

टूथब्रश मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें