Colgate Palmolive share price : कमजोर नतीजों के बाद 2% टूटा शेयर, गोल्डमैन सैक्स और सिटी ने दी 'Sell'कॉल

Colgate Palmolive (India) share price: कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू 4.3 फीसदी घटकर 1433 करोड़ रुपये रह गई है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 1496.71 करोड़ रुपये रही थी। कोलगेट पामोलिव इंडिया के शेयरों में इस साल अब तक 11 फीसदी की गिरावट आई है

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
Colgate Palmolive Share Price : नतीजों के बाद, ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर पर मिली-जुली राय व्यक्त की है। नोमुरा ने शेयर की रेटिंग घटाकर 'Reduce' कर दी है

Colgate Palmolive share  : कोलगेट पामोलिव (इंडिया) के शेयर 23 जुलाई को सुबह के कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 2,320 रुपये पर आ गए। पहली तिमाही के कमजोर नतीजों ने इस स्टॉक पर दबाव बनाया है। 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.8 फीसदी की गिरावट के साथ 321 करोड़ रुपये पर रहा है।

पहली तिमाही में कंपनी की नेट बिक्री पिछले साल की पहली तिमाही के 1,486 करोड़ रुपये से 4.4 फीसदी घटकर 1,421 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम भी 4.3 फीसदी घटकर 1,433 करोड़ रुपये रह गई है। जबकि कुल आय पिछले साल की इसी तिमाही के 1,496.71 करोड़ रुपये से घटकर 1,433 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी 34 फीसदी से घटकर 31.6 फीसदी रह गया है। इसमें 2.40 फीसदी की गिरावट आई है।


नतीजों के बाद, ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर पर मिली-जुली राय व्यक्त की है। नोमुरा ने शेयर की रेटिंग घटाकर 'Reduce' कर दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 2,350 प्रति शेयर कर दिया है। नोमुरा ने ज़्यादा प्रमोशन और निगेटिव ऑपरेंटिंग लीवरेज के कारण मार्जिन पर दबाव जारी रहने की आशंका जताई है।

HSBC ने स्टॉक पर'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी है, जबकि इसका लक्ष्य मूल्य घटाकर 2,600 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद से भी कमज़ोर रहा है।कंपनी द्वारा विज्ञापन और प्रचार (एएंडपी) खर्च को नियंत्रित करने के बावजूद, EBITDA मार्जिन में गिरावट आई है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है, लेकिन स्ट्रक्चरल ग्रोथ की संभावना सीमित बनी हुई है।

गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने 2,300 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक को 'बेचने' की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कम विज्ञापन खर्च के बावजूद, ग्रॉस मार्जिन में गिरावट के कारण मार्जिन पर दबाव रहा। गोल्डमैन सैक्स ने अपने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के आय अनुमानों में 3-4 फीसदी की कटौती की है।

सिटी ने भी स्टॉक में मंदी का रुख अपनाते हुए 'Sell' रेटिंग बरकरार रखी  है और लक्ष्य मूल्य को 2,300 रुपये से घटाकर 2,175 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज ने कमजोर रेवेन्यू और EBITDA की ओर इशारा करते हुए शहरी मांग में नरमी, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और हाई बेस का हवाला देते हुए बिकवाली की सलाह दी है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि ये निगेटिवि स्थितियां दूसरी तिमाही तक बनी रहेंगी। वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा।

Market today : US-जापान ट्रेड डील ने बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 250 अंक ऊपर, निफ्टी 25200 के पार

इस बीच नुवामा ने स्टॉक पर पॉजिटिव नजरिया पेश करते हुए 3,135 के लक्ष्य मूल्य के साथ 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है। इसने पहली तिमाही में रेवेन्यू और EBITDA में आई नरमी को स्वीकार करते हुए, इसका श्रेय शहरी मांग में सुस्ती और हाई बेस को दिया गया। साथ ही, यह भी कहा है कि टूथपेस्ट की बिक्री में सालाना आधार पर 8-9 फीसदी के बेस के मुकाबले 2 फीसदी की गिरावट आई है। भारी विज्ञापन खर्च और कमज़ोर ऑपरेटिंग लीवरेज के कारण मार्जिन पर असर हुआ है। लेकिन वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में सुधार की उम्मीद है।

11 बजे के आसपास कंपनी के शेयर एनएसई पर पिछले बंद भाव से 3.15 फीसदी गिरकर 2305 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। कोलगेट पामोलिव इंडिया के शेयर इस साल अब तक 11 फीसदी नीचे आ चुके हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 23, 2025 11:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।