टॉप-10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹1.30 लाख करोड़ बढ़ा, किस एक कंपनी को हुआ नुकसान

टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर है और उसके बाद TCS का नाम आता है। बीते सप्ताह बीएसई में तेजी का माहौल रहा और सेंसेक्स 1,511.15 अंक यानी 2.29 प्रतिशत उछल गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 574.95 करोड़ रुपये घटकर 16,19,332.44 करोड़ रुपये रह गया। 1 दिसंबर को खत्म सप्ताह में Nifty50 473 अंक या 2.4 प्रतिशत चढ़कर 20,268 पर पहुंच गया

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।

देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप (Market Capitalisation or m-cap) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,30,391.96 करोड़ रुपये बढ़ गया। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में सर्वाधिक बढ़त रही। बीते सप्ताह बीएसई में तेजी का माहौल रहा और सेंसेक्स 1,511.15 अंक यानी 2.29 प्रतिशत उछल गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को छोड़कर देश की अन्य 9 टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में वृद्धि देखी गई। टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 23,746.04 करोड़ रुपये बढ़कर 5,70,466.88 करोड़ रुपये हो गया। वहीं आईटी कंपनी TCS का m-cap 19,027.07 करोड़ रुपये बढ़कर 12,84,180.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह HDFC Bank का मार्केट 17,881.88 करोड़ रुपये बढ़कर 11,80,588.59 करोड़ रुपये, आईटीसी का 15,159.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,61,159.09 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 14,480.29 करोड़ रुपये बढ़कर 4,48,446.82 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 12,085.42 करोड़ रुपये बढ़कर 6,63,370.71 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 11,348.53 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,258.98 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 10,307.92 करोड़ रुपये बढ़कर 5,10,353.93 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 6,355.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,747.01 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को कितना नुकसान


इसके उलट, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 574.95 करोड़ रुपये घटकर 16,19,332.44 करोड़ रुपये रह गया। इसके बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर है और उसके बाद TCS का नाम आता है। इनके बाद HDFC Bank, ICICI Bank, इंफोसिस, एचयूएल, भारती एयरटेल, ITC, SBI और बजाज फाइनेंस हैं।

भारतीय बाजारों में फिर जगी FPI की दिलचस्पी, नवंबर में शेयरों में लगाए ₹9000 करोड़

Nifty50 कितना चढ़ा

1 दिसंबर को खत्म सप्ताह में Nifty50 473 अंक या 2.4 प्रतिशत चढ़कर 20,268 पर पहुंच गया। दो महीनों तक नेट सेलर रहने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI or Foreign Portfolio Investors) ने नवंबर में एक बार फिर भारतीय शेयर बाजारों (Indian Equity Markets) में दिलचस्पी दिखाई और करीब 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।