सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,29,899.22 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। कम कारोबारी सत्रों वाले बीते सप्ताह में BSE Sensex 1,133.3 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स ने 28 दिसंबर को 72,484.34 का रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया। ‘क्रिसमस’ के मौके पर सोमवार 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद रहे थे। गुजरे सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC Bank, ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, ITC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस का मार्केट कैप घट गया।
सप्ताह के दौरान HDFC Bank का मार्केट कैप सबसे अधिक 29,828.84 करोड़ रुपये बढ़कर 12,97,972.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। LIC के मार्केट कैप में 25,426.49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,27,062.06 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यूएशन 24,510.96 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,645.54 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर की 20,735.14 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,25,778.39 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज की 13,633.07 करोड़ रुपये बढ़कर 17,48,827.92 करोड़ रुपये, ITC की 9,164.74 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,76,809.77 करोड़ रुपये, SBI (State Bank of India) की 4,730.04 करोड़ रुपये बढ़कर 5,72,915.46 करोड़ रुपये और ICICI Bank की 1,869.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,98,965.47 करोड़ रुपये हो गई।
बाकी दो कंपनियों को कितना झटका
इस रुख के उलट TCS (Tata Consultancy Services) का बाजार पूंजीकरण 11,105.22 करोड़ रुपये घटकर 13,88,591.70 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस के मार्केट कैप में 7,946.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,40,351.80 करोड़ रुपये पर आ गया।
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में कौन टॉप पर
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, ITC, भारतीय स्टेट बैंक और LIC का स्थान रहा।