IPOs Next Week: इस हफ्ते केवल 2 IPO में रहेगा पैसा लगाने का मौका, 7 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

1 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कोई नया IPO नहीं आ रहा है। नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली सभी 7 कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। दिसंबर के महीने में 11 कंपनियों ने मेनबोर्ड सेगमेंट में अपने पब्लिक इश्यू लॉन्च किए और SME सेगमेंट में 21 IPO लाए गए। साल 2023 में मेनबोर्ड सेगमेंट के आखिरी IPO इनोवा कैपटैब की शेयर बाजार में लिस्टिंग 29 दिसंबर को हुई

अपडेटेड Dec 31, 2023 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
साल 2023 में मेनबोर्ड सेगमेंट में आखिरी IPO इनोवा कैपटैब का रहा था।

IPOs Next Week: काफी व्यस्त दिसंबर से गुजरने के बाद प्राइमरी मार्केट, जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में थोड़ा थमने वाला है। वजह है कि 1 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कोई नया IPO नहीं आ रहा है। न ही मेनबोर्ड सेगमेंट में और न ही SME सेगमेंट में। हालांकि पहले से खुले हुए कुछ SME IPO में साल 2024 के पहले सप्ताह में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। इसके अलावा 7 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। लिस्ट होने वाली सभी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। साल 2023 में मेनबोर्ड सेगमेंट में आखिरी IPO इनोवा कैपटैब का रहा था। इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग 29 दिसंबर को हुई। आइए जानते हैं कि कौन से IPO नए शुरू हो रहे सप्ताह में भी खुले रहेंगे और कौन सी कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं...

पहले से खुले IPO

Kay Cee Energy & Infra: यह पब्लिक इश्यू 28 दिसंबर को खुला था और 2 जनवरी को बंद होगा। यह इश्यू अभी तक 163.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी का मकसद अपर प्राइस बैंड पर 15.93 करोड़ रुपये जुटाना है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर है और बोली लगाने के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का है।


Kaushalya Logistics Limited: 36.60 करोड़ रुपये का यह इश्यू 29 दिसंबर को खुला था और 3 जनवरी 2024 को बंद होगा। यह अभी तक 10.12 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसके लिए प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर है। निवेशक मिनिमम 1600 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

इन कंपनियों की होने जा रही लिस्टिंग

Sameera Agro And Infra Limited: इस कंपनी के शेयर NSE SME पर नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2024 को लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी का पब्लिक इश्यू 21 से 27 दिसंबर तक खुला था और 2.92 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ।

AIK Pipes and Polymers: इस कंपनी की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 2 जनवरी को हो सकती है। यह IPO 26-28 दिसंबर के बीच खुला था और 43.57 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Shri Balaji Valve Components: इस इश्यू में 27-29 दिसंबर के बीच पैसा लगाने का मौका था। इसे 276.44 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी की लिस्टिंग BSE SME पर 3 जनवरी को हो सकती है।

IPO से पहले Ola Electric के लिए आई खुशखबरी, PLI स्कीम में सब्सिडी पाने वाली पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी बनी

Manoj Ceramic: यह आईपीओ भी 27 दिसंबर को खुलकर 29 दिसंबर को बंद हुआ। इसे 9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के शेयर BSE SME पर 3 जनवरी को लिस्ट हो सकते हैं।

HRH Next Services: इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जनवरी को हो सकती है। 9.57 करोड़ रुपये का यह IPO 27-29 दिसंबर के बीच खुला था और 66.29 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Akanksha Power and Infrastructure: इस IPO में भी 27-29 दिसंबर के बीच पैसा लगाने का मौका था। इश्यू 117.39 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जनवरी को होने का अनुमान है।

इसके अलावा Kay Cee Energy & Infra के शेयर भी अगले सप्ताह ही शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। T+3 शेड्यूल के अनुसार, कंपनी IPO क्लोज होने के बाद 5 जनवरी को शेयर बाजार में शुरुआत कर सकती है।

इन 5 IPOs ने 2023 में दिया निवेशकों को झटका, कई गुना बोली मिलने के बावजूद घाटे में हुए लिस्ट

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Dec 31, 2023 11:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।