IPO से पहले Ola Electric के लिए आई खुशखबरी, PLI स्कीम में सब्सिडी पाने वाली पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी बनी

Ola Electric Mobility की पेरेंट कंपनी ANI Technologies है, जो Ola Cabs भी चलाती है। कंपनी के फाउंडर व सीईओ भाविश अग्रवाल हैं। ओला इलेक्ट्रिक को PLI स्कीम के लिएसर्टिफिकेशन 27 दिसंबर को दिया गया। कंपनी की योजना पब्लिक इश्यू से 7250 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसकी वैल्यूएशन सितंबर 2023 में करीब 5.4 अरब डॉलर आंकी गई थी

अपडेटेड Dec 31, 2023 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
Ola Electric ने IPO के लिए आवेदन कर दिया है।

भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) देश में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लिए मंजूरी पाने वाली पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी बन गई है। भारी उद्योग मंत्रालय (MHI) ने सर्टिफाई किया है कि ओला इलेक्ट्रिक PLI योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्र है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। सोर्सेज के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक को सर्टिफिकेशन 27 दिसंबर को दिया गया। पूरी प्रक्रिया में 4 महीने लग गए। PLI स्कीम के लिए आवेदन करने वालों में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो जैसे कई अन्य नाम शामिल हैं।

PLI स्कीम, देश के अंदर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है। इसका मकसद प्रोडक्ट्स को अधिक प्रतिस्पर्धी कीमत वाला बनाना और आयात पर निर्भरता कम करना है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक, 'ओला इलेक्ट्रिक ने अपने वाहनों में मिनिमम 50 प्रतिशत डॉमेस्टिक वैल्यू एडिशन जैसे पात्रता मानदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इलेक्ट्रिक टूव्हीलर स्टार्टअप के लिए PLI स्कीम का लाभ उठाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का नया निवेश जरूरी है। वहीं OEMs के पास 10,000 करोड़ रुपये का मिनिमम रेवेन्यू होना चाहिए।' उद्योग विशेषज्ञों का अनुमान है कि PLI स्कीम के तहत प्रोत्साहन, सेल्स वैल्यू के 18 प्रतिशत तक होगा।

लाना चाहती है 7250 करोड़ रुपये का IPO


बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है। कंपनी की योजना पब्लिक इश्यू से 7250 करोड़ रुपये जुटाने की है। ओला इलेक्ट्रिक IPO में नए शेयरों को जारी किए जाने के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा। ओला इलेक्ट्रिक, आईपीओ के लिए आवेदन करने वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी है। Ola Electric Mobility की पेरेंट कंपनी ANI Technologies है, जो Ola Cabs भी चलाती है। कंपनी के फाउंडर व सीईओ भाविश अग्रवाल हैं।

इन 5 IPOs ने 2023 में दिया निवेशकों को झटका, कई गुना बोली मिलने के बावजूद घाटे में हुए लिस्ट

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 31, 2023 8:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।