पिछले सप्ताह देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 4 के मार्केट केप में कुल मिलाकर 1,25,397.45 करोड़ रुपये की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा झटका लगा। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 428.87 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट आई, और निफ्टी 111 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,969.35 करोड़ रुपये घटकर 16,85,998.34 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 21,251.99 करोड़ रुपये घटकर 5,19,472.06 करोड़ रुपये रह गया।
