Credit Cards

Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1.72 लाख करोड़ बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies' Market Valuation: सेंसेक्स शुक्रवार 12 जुलाई को 622 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। TCS का जून 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद शुक्रवार को TCS का शेयर 7 प्रतिशत चढ़ गया

अपडेटेड Jul 14, 2024 पर 1:04 PM
Story continues below Advertisement
पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.74 अंक के लाभ में रहा।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,72,225.62 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.74 अंक या 0.65 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स शुक्रवार 12 जुलाई को 622 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान यह 996.17 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 80,893.51 अंक पर पहुंचा था।

गुजरे सप्ताह में TCS (Tata Consultancy Services) का मार्केट कैप 62,393.92 करोड़ रुपये बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का जून 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है। इसके बाद शुक्रवार को TCS का शेयर 7 प्रतिशत चढ़ गया। बीते सप्ताह ITC का मार्केट कैप 31,858.83 करोड़ रुपये बढ़कर 5,73,258.78 करोड़ रुपये हो गया।

फायदे में रहने वाली बाकी 5 कंपनियां कौन सी


इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 26,905.14 करोड़ रुपये बढ़कर 7,10,827.27 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 22,422.12 करोड़ रुपये बढ़कर 6,64,947.01 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 17,668.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,156.81 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9,066.19 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 21,60,628.75 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 1,910.5 करोड़ रुपये बढ़कर 8,15,705.36 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 3 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट HDFC Bank का मार्केट कैप 18,069.29 करोड़ रुपये घटकर 12,35,825.35 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 356.99 करोड़ रुपये घटकर 7,67,204.26 करोड़ रुपये और ICICI Bank का 210.5 करोड़ रुपये घटकर 8,67,668.16 करोड़ रुपये रह गया।

नए हफ्ते में कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज; Q1 अर्निंग्स, थोक महंगाई, FII फ्लो समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

15 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नए IPO खुल रहे हैं। इनमें से 3 SME सेगमेंट के और 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 5 पब्लिक इश्यू भी हैं, जो नए सप्ताह में क्लोज होंगे। ये सभी SME सेगमेंट के हैं। लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में केवल एक कंपनी शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली है और वह भी SME सेगमेंट की है। इस बारे में ​और पढ़ने के लिए ​क्लिक करें इस लिंक पर... 15 जुलाई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 4 नए IPO, केवल 1 कंपनी होगी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।