टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹2.31 लाख करोड़ बढ़ा, Reliance Industries को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में Reliance Industries पहले स्थान पर कायम रही। कंपनी का मार्केट कैप 1,64,959.62 करोड़ रुपये बढ़कर 19,24,235.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 15,470.5 करोड़ रुपये घटकर 5,50,726.80 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड May 04, 2025 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,289.46 अंक या 1.62 प्रतिशत के फायदे में रहा।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 2.31 लाख करोड़ रुपये (2,31,177.3 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा फायदे में रही। सप्ताह के दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस और ITC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप घट गया।

पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,289.46 अंक या 1.62 प्रतिशत के फायदे में रहा। गुरुवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे थे। बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,64,959.62 करोड़ रुपये बढ़कर 19,24,235.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 20,755.67 करोड़ रुपये बढ़कर 10,56,029.91 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 19,381.9 करोड़ रुपये बढ़कर 10,20,200.69 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 11,514.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,73,356.95 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 10,902.31 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,25,668.37 करोड़ रुपये, ITC का 2,502.82 करोड़ रुपये बढ़कर 5,38,294.86 करोड़ रुपये और SBI का मार्केट कैप 1,160.2 करोड़ रुपये बढ़कर 7,14,014.23 करोड़ रुपये रहा।


बाकी 3 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 15,470.5 करोड़ रुपये घटकर 5,50,726.80 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1,985.41 करोड़ रुपये घटकर 5,45,845.29 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 1,284.42 करोड़ रुपये घटकर 12,45,996.98 करोड़ रुपये रह गया।

American Express, Apple समेत इन 5 कंपनियों में लगा है वॉरेन बफे की Berkshire का सबसे ज्यादा पैसा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 मई को NSE SME पर Iware Supplychain Services के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन Ather Energy की लिस्टिंग BSE, NSE पर होने वाली है। 7 मई को Arunaya Organics के शेयर NSE SME पर हो सकती है। 9 मई को BSE SME पर Kenrik Industries और Wagons Learning के शेयर लिस्ट होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।