देश की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) पिछले सप्ताह 2,03,116.81 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और HDFC Bank सबसे ज्यादा फायदे में रहे। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,906.33 अंक या 2.38 प्रतिशत उछला और एनएसई निफ्टी 546.7 अंक या 2.26 प्रतिशत चढ़ा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, ICICI Bank, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में बढ़त हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), ITC, और हिंदुस्तान यूनिलीवर को गिरावट का सामना करना पड़ा।
सप्ताह में TCS का मार्केट कैप 62,574.82 करोड़ रुपये बढ़कर 16,08,782.61 करोड़ रुपये हो गया। HDFC Bank ने 45,338.17 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मार्केट कैप बढ़कर 14,19,270.28 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 26,885.8 करोड़ रुपये बढ़कर 7,98,560.13 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 26,185.14 करोड़ रुपये बढ़कर 17,75,176.68 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 22,311.55 करोड़ रुपये बढ़कर 7,71,087.17 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 19,821.33 करोड़ रुपये बढ़कर 9,37,545.57 करोड़ रुपये हो गया।
बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान
दूसरी ओर भारती एयरटेल का मार्केट कैप 16,720.1 करोड़ रुपये घटकर 9,10,005.80 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह ITC का मार्केट कैप 7,256.27 करोड़ रुपये घटकर 5,89,572.01 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,843.01 करोड़ रुपये घटकर 5,83,673.71 करोड़ रुपये और LIC का मार्केट कैप 1,265 करोड़ रुपये कम होकर 6,21,937.02 करोड़ रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। इसके बाद TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
नए सप्ताह में 9 दिसंबर को Property Share Investment Trust की स्कीम्स की यूनिट्स BSE पर लिस्ट होंगी। 11 दिसंबर को Nisus Finance Services के शेयर BSE SME पर अपनी शुरुआत करेंगे। इसके बाद 12 दिसंबर को Emerald Tyre Manufacturers के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे।