कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, मैनकाइंड, आईईएक्स, केफिन, डेल्हीवरी के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं नायिका, आरबीएल बैंक, कॉनकोर, जीएमआर एयरपोर्ट, बीएसई में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि यूनियन बैंक, मैक्स हेल्थकेयर, गेल, फिनिक्स मिल्स और वेदांता में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस, आईजीएल, ओबेरॉय रियल्टी, इंडसइंड बैंक और केपीआईटी टेक्नोलॉजी में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कॉनकोर, डेल्हीवरी, ग्लोबल हेल्थ और फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
