Get App

बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने कॉनकॉर, डेल्हीवरी, ग्लोबल हेल्थ, फोर्टिस हेल्थकेयर में कराई ट्रेडिंग

Delhivery के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए सोमिल मेहता ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 420 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Delhivery के शेयर में 438 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 410 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 4:53 PM
बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने कॉनकॉर, डेल्हीवरी, ग्लोबल हेल्थ, फोर्टिस हेल्थकेयर में कराई ट्रेडिंग
Fortis Healthcare पर Geojit Financial के गौरांग शाह ने 784 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, मैनकाइंड, आईईएक्स, केफिन, डेल्हीवरी के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं नायिका, आरबीएल बैंक, कॉनकोर, जीएमआर एयरपोर्ट, बीएसई में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि यूनियन बैंक, मैक्स हेल्थकेयर, गेल, फिनिक्स मिल्स और वेदांता में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस, आईजीएल, ओबेरॉय रियल्टी, इंडसइंड बैंक और केपीआईटी टेक्नोलॉजी में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कॉनकोर, डेल्हीवरी, ग्लोबल हेल्थ और फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Concor

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Concor के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 610 के स्ट्राइक वाली कॉल 18.85 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 30 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 12 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Delhivery Future

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Delhivery के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 438 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 410 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 420 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें