Credit Cards

सोमवार तक पूरा हो सकता है कंसोलीडेशन, निफ्टी ऑलटाइम हाई के लिए तैयार -राहुल शर्मा

Market trend :राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में रेंजबाउंड मूव जारी है। इस मूव में निफ्टी के लिए 25000 पर सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 25300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। इस 300 अंकों की रेंज में निफ्टी ऊपर या नीचे जिस तरफ भी ब्रेक आउट देगा वही दिशा पकड़ेगा।

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 1:28 PM
Story continues below Advertisement
मिडकैप में राहुल शर्मा को कल्याण ज्वेलर्स काफी अच्छा लगा रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 570 रुपए का टारेगट हासिल हो सकता है

Stock market : वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी 25200 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में करीब 200 अंकों का दबाव है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी छोटी रेंज में कारोबार कर रहे हैं। फार्मा शेयरों में आज सबसे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। टोरंट फार्मा और ग्रेन्यूल्स एक से डेढ़ फीसदी चढ़े हैं। साथ ही, रियल्टी और मेटल में भी खरीदारी दिख रही है। वहीं सरकारी बैंकों में मुनाफावसूली नजर आ रही है। यूनियन बैंक और इंडियन बैंक दो फीसदी से ज्यादा फिसलकर वायदा के टॉप लूजर बने हैं।

इस माहौल में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए साथ जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM FINANCIAL SERVICES) के डायरेक्टर और रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में रेंजबाउंड मूव जारी है। इस मूव में निफ्टी के लिए 25000 पर सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 25300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। इस 300 अंकों की रेंज में निफ्टी ऊपर या नीचे जिस तरफ भी ब्रेक आउट देगा वही दिशा पकड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा शुक्रवार और शनिवार को तीन बड़े रिजल्ट हैं। ऐसे में बाजार में एक्शन दिख सकता है। पोजीशनल ट्रेडरों को 24500 का एक बेस बनाकर चलना चाहिए और गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। राहुल शर्मा को 24500 का स्तर टूटने की संभावना नहीं दिख रही है। उनका कहना है कि अगर निफ्टी 25000 के आसपास दिखता है तो खरीदारी करें। अगर महीने दो महीने का नजरिया है तो बाजार की रुख पॉजिटिव है। देर-सबेर निफ्टी हमें 26000 के पार नया हाई लगाता दिख सकता है। बाजार पर पॉजिटिव नजरिया है। वर्तमान कंसोलीडेशन शुक्रवार या सोमवार तक पूरा होता नजर आ सकता है और बाजार एक साफ दिशा पकड़ता नजर आ सकता है।


राहुल शर्मा का मानना है कि ये स्टॉक स्पेसिफिक रहने वाला मार्केट है इसमें हमें पीएसयू बैंक काफी अच्छा करते नजर आ सकते हैं। SBI के बाद अब केनरा बैंक में तेजी आती दिख सकती है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 124-128 रुपए के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 111 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह होगी।

Market insight : ज्वेलरी स्पेस लग रहा बेहतर, पहली तिमीही में कैपिटल गुड्स और सीमेंट से अच्छे नतीजों की उम्मीद - ज्योतिवर्धन जयपुरिया

मिडकैप में राहुल शर्मा को कल्याण ज्वेलर्स काफी अच्छा लगा रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 570 रुपए का टारेगट हासिल हो सकता है। वहीं, स्मॉल कैप में राहुल को स्वॉन एनर्जी पसंद आ रहा है। इस स्टॉक में पिछले दो सेशन पर बहुत जबरदस्त वॉल्यूम देखने को मिला है। पोजीशनल बेसिस पर इस स्टॉक में 560-575 रुपए तक के टारगेट हासिल हो सकते हैं। स़्टॉक में 500 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।