बाजार में निफ्टी एक्सपायरी के दिन कंसोलिडेशन देखने को मिला। निफ्टी और सेंसेक्स की सपाट क्लोजिंग नजर आई। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी रही। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्सेस में निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल, पीएसयू बैंक, सीपीएसई, फार्मा, ऑयल एंड गैस इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी मेटल, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने जुबिलेंट फूड, ल्यूपिन, ग्रासिम और वा टेक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Jubilant Food
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि जुबिलेंट फूड के स्टॉक में अक्टूबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 590 के स्ट्राइक वाली पुट 9.95 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 14/17/19 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 6 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से ल्यूपिन के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 2100 से 2225 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 2096 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 2136 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Grasim
Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में ग्रासिम पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2667 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2630 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2750 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः Va Tech
JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज वा टेक के स्टॉक में 1680 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2000 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1600 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)