Copper Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जल्द ही कॉपर के आयात पर 50% की दर से टैरिफ लगाने की धमकी दी तो घरेलू मार्केट की कॉपर माइनिंग कंपनियों को करारा झटका लगा। इनके शेयरों में 7% तक की भारी गिरावट आई। ट्रंप की धमकी पर अमेरिका में तांबा की कीमत 12% से अधिक बढ़ गया लेकिन इसकी वैश्विक बेंचमार्क एलएमई कॉपर रूकावटों की घबराहट पर धड़ाम से गिर गए। ट्रंप के ऐलान के बाद यूएस कोमेक्स कॉपर फ्यूचर्स 12% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसकी वजह ये है कि ट्रंप ने 50% का टैरिफ लगाने की धमकी दी है जो एनालिस्ट्स के अनुमान से अधिक है। घरेलू स्टॉक मार्कट में इसके चलते कॉपर माइनिंग धड़ाम से गिर गईं।
