Get App

Copper Stocks: ट्रंप की धमकी, Vedanta और Hindalco समेत ये शेयर धड़ाम, 7% की भारी गिरावट

Copper Stocks: अमेरिका में स्टील, एलुमिनियम और ऑटोमोबाइल्स के आयात पर पहले से ही ड्यूटी वसूली जा रही है और अब कॉपर का नंबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने तो 50% टैरिफ का ऐलान कर ही दिया है। इससे भारतीय मार्केट में कॉपर माइनिंग कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए और 7% तक टूट गए। चेक करें ओवरऑल स्थिति

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 1:00 PM
Copper Stocks: ट्रंप की धमकी, Vedanta और Hindalco समेत ये शेयर धड़ाम, 7% की भारी गिरावट
Copper Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जल्द ही कॉपर के आयात पर 50% की दर से टैरिफ लगाने की धमकी दी तो घरेलू मार्केट की कॉपर माइनिंग कंपनियों को करारा झटका लगा। इनके शेयरों में 7% तक की भारी गिरावट आई। (File Photo- Pexels)

Copper Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जल्द ही कॉपर के आयात पर 50% की दर से टैरिफ लगाने की धमकी दी तो घरेलू मार्केट की कॉपर माइनिंग कंपनियों को करारा झटका लगा। इनके शेयरों में 7% तक की भारी गिरावट आई। ट्रंप की धमकी पर अमेरिका में तांबा की कीमत 12% से अधिक बढ़ गया लेकिन इसकी वैश्विक बेंचमार्क एलएमई कॉपर रूकावटों की घबराहट पर धड़ाम से गिर गए। ट्रंप के ऐलान के बाद यूएस कोमेक्स कॉपर फ्यूचर्स 12% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसकी वजह ये है कि ट्रंप ने 50% का टैरिफ लगाने की धमकी दी है जो एनालिस्ट्स के अनुमान से अधिक है। घरेलू स्टॉक मार्कट में इसके चलते कॉपर माइनिंग धड़ाम से गिर गईं।

क्या है स्टॉकवाइज स्थिति?

ट्रंप की धमकी पर वेदांता (Vedanta) के शेयर बीएसई पर 7.72% टूटकर ₹421.00, हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) 4.84% की गिरावट के साथ ₹260.45, हिंडालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) 3.15% की गिरावट के साथ ₹664.25 पर आ गए। निचले स्तर पर रिकवरी के चलते फिलहाल (खबर लिखे जाने के समय) वेदांता के शेयर 4.32% की गिरावट के साथ ₹436.50, हिंदुस्तान कॉपर 3.67% की फिसलन के साथ ₹263.65,हिंडालको इंडस्ट्रीज 2.16% की गिरावट के साथ ₹671.05 पर हैं।

कब से शुरू होगा कॉपर पर 50% टैरिफ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें