Get App

क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री के आंकड़े दे रहे मिलेजुले संकेत, नवंबर में इंडस्ट्री ग्रोथ 11.7% रही

क्रेडिट कार्ड ग्रोथ तिमाही आधार पर 0.33 फीसदी बढ़कर 10.72 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, खर्च सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 16.1 फीसदी की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 12:33 PM
क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री के आंकड़े दे रहे मिलेजुले संकेत, नवंबर में इंडस्ट्री ग्रोथ 11.7% रही
नवंबर में SBI कार्ड के आंकड़े खराब रहे क्रेडिट कार्ड ग्रोथ 9.8 फीसदी बढ़ी है लेकिन खर्च करीब 20 फीसदी गिरा है

क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री के नवंबर के आंकड़े आ गए हैं। ताजे आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में इंडस्ट्री क्रेडिट कार्ड ग्रोथ सालाना आधार पर 11.7 फीसदी रही है। क्रेडिट कार्ड ग्रोथ तिमाही आधार पर 0.33 फीसदी बढ़कर 10.72 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, खर्च सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 16.1 फीसदी की गिरावट आई है। इस तरह औसत टिकट साइज सालाना आधार पर 5.66 फीसदी घटकर 15,825 रुपए पर रहा है। जबति मासिक आधार पर औसत टिकट साइज 16.4 फीसदी घटा है।

SBI कार्ड: नवंबर क्रेडिट कार्ड डाटा

SBI कार्ड के नवंबर क्रेडिट कार्ड डाटा पर नजर डालें तो कंपनी की क्रेडिट कार्ड ग्रोथ मासिक आधार 9.8 फीसदी बढ़कर 2 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं. तिमाही आधार पर इस आंकड़े में 1.2 फीसदी की बढ़त हुई है। इसी तरह खर्च सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी घटकर 25248 करोड़ रुपए पर रहा है। इसमें मासिक आधार पर 21 फीसदी की बढ़त हुई है। औसत टिकट साइज सालाना आधार पर 27 फीसदी घटकर 12600 रुपए पर रही है। जबकि मासिक आधार पर इसमें 22 फीसदी की गिरावट आई है।

नवंबर में SBI कार्ड के आंकड़े खराब रहे क्रेडिट कार्ड ग्रोथ 9.8 फीसदी बढ़ी है लेकिन खर्च करीब 20 फीसदी गिरा है। औसत टिकट साइज भी 27 फीसदी घटा है। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर Equal-Weight कॉल देते हुए 650 रुपए का टारगेट दिया है। नवंबर में कंपनी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 20 फीसदी गिरा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का नवंबर में खर्च करने वाला बाजार हिस्सा सालाना आधार पर 20% गिरा,जबकि इंडस्ट्री के लिए एस आंकड़ें में 5 फीसदी की बढ़त हुई है। खर्च करने वाले बाजार हिस्से में गिरावट आरबीआई की अधिसूचना से कॉर्पोरेट कार्ड खर्च पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें