क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री के नवंबर के आंकड़े आ गए हैं। ताजे आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में इंडस्ट्री क्रेडिट कार्ड ग्रोथ सालाना आधार पर 11.7 फीसदी रही है। क्रेडिट कार्ड ग्रोथ तिमाही आधार पर 0.33 फीसदी बढ़कर 10.72 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, खर्च सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 16.1 फीसदी की गिरावट आई है। इस तरह औसत टिकट साइज सालाना आधार पर 5.66 फीसदी घटकर 15,825 रुपए पर रहा है। जबति मासिक आधार पर औसत टिकट साइज 16.4 फीसदी घटा है।
