Get App

42% तक गिर सकता है इस कंपनी का शेयर, बड़े ब्रोकरेज फर्म ने दी बेचने की सलाह, भाव 6% टूटा

Creditaccess Grameen Share Price: माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की कंपनी, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में आज 19 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 6.5 फीसदी तक टूटकर 1,126 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब कंपनी के तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसकी रेटिंग घटा दी

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 19, 2025 पर 2:22 PM
42% तक गिर सकता है इस कंपनी का शेयर, बड़े ब्रोकरेज फर्म ने दी बेचने की सलाह, भाव 6% टूटा
Creditaccess Grameen Share Price: गोल्डमैन सैक्स ने क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों को 'Sell (बेचें)' की रेटिंग दी है

Creditaccess Grameen Share Price: माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की कंपनी, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में आज 19 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 6.5 फीसदी तक टूटकर 1,126 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब कंपनी के तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसकी रेटिंग घटा दी। गोल्डमैन सैक्स ने तो इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 42 फीसदी तक की गिरावट का अनुमान जताया है।

गोल्डमैन सैक्स ने क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों को 'Sell (बेचें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर को किसी भी एनालिस्ट्स से मिला सबसे कम टारगेट प्राइस है। यह टारगेट प्राइस शुक्रवार 16 मई के बंद भाव से कंपनी के शेयरों करीब 42 फीसदी तक गिरावट आने की आशंका जताता है।

वहीं CLSA ने भी इस शेयर की रेटिंग को घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है और इसके लिए 1,050 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस कंपनी के शेयरों में पिछले बंद भाव से करीब 12.5 फीसदी गिरावट का अनुमान है।

इस बीच ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 1,090 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि यह टारगेट भी कंपनी के शेयरों में पिछले बंद भाव से करीब 9 फीसदी गिरावट का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें