Forex Market : डॉलर इंडेक्स में नरमी के कारण भारतीय रुपया 20 फरवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर खुला है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 86.8525 के स्तर पर खुला है। जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया कल 86.9487 के स्तर पर बंद हुआ था। दुनिया की 6 बड़ी करेंसीज के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मूल्य को ट्रैक करने वाला डॉलर इंडेक्स आज शुरुआती कारोबार में 107.050 पर पहुंच गया,जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 107.173 पर था।
