Dollar Vs Rupee : मंगलवार को भारतीय रुपया 7 पैसे गिरकर 86.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वहीं, सोमवार को रुपए की क्लोजिंग 86.87 के स्तर पर हुई थी। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 फरवरी को 5 पैसे की गिरावट के साथ खुला था। रुपया आज शुरुआती कारोबार में एक बार फिर 87 के स्तर को पार करने के बहुत करीब पहुंच गया था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 86.9287 के स्तर पर खुला था।
मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर घरेलू बाजारों और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मामूली तेजी के कारण आज भारतीय रुपये में गिरावट आई। घरेलू बाजारों में निराशाजनक व्यापार घाटे के आंकड़ों ने भी रुपये पर दबाव डाला। भारत का व्यापार घाटा दिसंबर 2024 में 21.94 अरब डॉलर की तुलना में जनवरी 2025 में बढ़कर 22.9 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में निर्यात में 2.4 फीसदी की गिरावट आई जबकि आयात में 10.3 फीसदी की बढ़त हुई।
उम्मीद है कि कमजोर घरेलू इक्विटी बाजार और अमेरिकी डॉलर में रिकवरी के बीच रुपया निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करता दिखेगा। एफआईआई निकासी भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। हालांकि, आरबीआई द्वारा आगे कोई हस्तक्षेप रुपये को निचले स्तरों पर सहारा दे सकता है। ट्रेडर FOMC सदस्यों के भाषणों नजर रखेंगे। कल FOMC बैठक के मिनट्स से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। USDINR स्पॉट कीमत के 86.75 रुपये से 87.20 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।
करेंसी बाजारों की तरह ही इक्विटी बाजारों में भी दबाव देखने को मिला। 18 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 22,950 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत सेंसेक्स 29.47 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,967.39 पर और निफ्टी 14.20 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,945.30 पर बंद हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद,निफ्टी में पूरे दिन धीरे-धीरे करेक्शन देखने को मिला। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो FMCG और ऑटो सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। जबकि IT में सबसे ज्यादा तेजी रही। मिड और स्मॉलकैप ने खराब प्रदर्शन किया।
डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।