Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल आज सपाट रही है। रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 86.58 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। मंगलवार को रुपया 86.56 के स्तर पर बंद हुआ था। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय रुपया आज मजबूत खुला। हालांकि, घरेलू बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू मुद्रा ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में आई रिकवरी ने भी रुपये पर दबाव डाला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 फरवरी तक कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा है कि TikTok डील पर चीन से मंजूरी नहीं तो टैरिफ संभव है। TikTok डील मंजूर नहीं हुई तो सख्ती संभव है। 1 फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगना संभव है। TikTok पर अगले 75 दिन कोई प्रतिबंध नहीं हेगा। अमेरिका ने WHO से बाहर होने का फैसला लिया है। टैरिफ से यूरोपियन यूनियन का संकट सुलझाएंगे। यूरोपियन यूनियन को OIL & GAS बेचेंगे। वेनेजुएला से OIL & GAS की खरीद रोक सकते हैं।
कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ पर विचार जारी है।
तेज उतार-चढ़ाव के बीच इक्विटी बाजार आज भारी गिरावट पर बंद हुआ है। निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में 7 जून 2024 के बाद पहली बार निफ्टी 23,000 के नीचे फिसल गया। आज सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली दिखी। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही। रियल्टी, एनर्जी और PSE शेयरों में गिरावट रही। ऑटो, बैंकिंग और IT शेयरों में भी बिकवाली रही।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।