Credit Cards

दिवाली पर निवेश के लिए मनीकंट्रोल ने बनाया है यह खास पोर्टफोलियो, एक साल में मालामाल कर देंगे ये 8 स्टॉक्स

मनीकंट्रोल की रिसर्च टीम ने इस बार भी 8 स्टॉक्स की एक लिस्ट तैयार की है। यह सम्वत 2080 के लिए है। अगर उतार-चढ़ाव वाले बाजार में आप शानदार रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आप मनीकंट्रोल की इस लिस्ट में शामिल स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। पिछले साल दिवाली पर मनीकंट्रोल की लिस्ट के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं

अपडेटेड Nov 07, 2023 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
दिवाली के मौके पर शेयरों में निवेश करना शुभ माना जाता है। कई निवेशक इस मौके पर निवेश करने के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं।

क्या आप इस दिवाली (Diwali 2023) निवेश के लिए ऐसे शेयरों की तलाश में हैं, जिनसे शानदार कमाई हो सकती है? मनीकंट्रोल की रिसर्च टीम ने इस दिवाली पर निवेश के लिए ऐसे ही स्टॉक्स की लिस्ट तैयार की है। पिछली दिवाली पर भी मनीकंट्रोल ने ऐसी एक लिस्ट तैयार की थी। इस लिस्ट में शामिल स्टॉक्स ने एक साल में शानदार रिटर्न दिए हैं। इन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। उनका रिटर्न स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इस बार भी रिसर्च टीम ने 8 स्टॉक्स की एक लिस्ट तैयार की है। यह सम्वत 2080 के लिए है। अगर उतार-चढ़ाव वाले बाजार में आप शानदार रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आप मनीकंट्रोल की इस लिस्ट में शामिल स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।

Cyient DLM

यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस देती है। इसकी ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले तेज रही है। आगे भी इस कंपनी की ग्रोथ तेज रहने की उम्मीद है, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) के क्षेत्र में काफी संभावनाएं दिख रही हैं। रेवेन्यू में तेज ग्रोत और डबल-डिजिट मार्जिन को देखते हुए कंपनी के शेयरों में निवेश से अगले साल में शानदार रिटर्न मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla की इंडियन मार्केट में 2024 में हो सकती है एंट्री


Interglobe Aviation(IndiGo)

यह देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है। मनीकंट्रोल के दिवाली पोर्टफोलियो में इस कंपनी ने लगातार दूसरी बार जगह बनाई है। कोविड के बाद एयरलाइंस स्पेस की रौनक लौट आई है। आगे भी डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है। इसका फायदा एयरलाइंस कंपनियों को मिलेगा। इंटरग्लोब एविएशन लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है। इंटरनेशनल रूट्स पर डिमांड बढ़ने का फायदा भी कंपनी को मिलेगा।

Kotak Mahindra Bank

बीते एक साल में इस बैंक का प्रदर्शन प्रतिद्वंद्वी बैंकों के मुकाबले कमजोर रहा है। इसकी वजह इसके सीईओ पद पर बदलाव को लेकर अनिश्चितता रही है। अब नए सीईओ के नाम का ऐलान हो गया है, जो इसके फाउंडर-प्रमोटर उदय कोटक की जगह लेंगे। इस तरह बैंक की ग्रोथ को लेकर जारी अनिश्चितता खत्म हो गई है। बैंक की ग्रोथ अच्छी रही है। इसकी एसेट क्वालिटी भी अच्छी है। शेयरों में आई गिरावट से वैल्यूएशन भी अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है।

diwali picks

SAMHI Hotels

यह इंडिया में तीसरी सबसे बड़ी होटल ओनर है। होटल इंडस्ट्री में बेहतर हो रहे माहौल का फायदा कंपनी को मिलेगा। अगले कुछ साल में होटल इंडस्ट्री में डिमांड की ग्रोथ सप्लाई के मुकाबले दोगुनी रहने की उम्मीद है। इससे होटल कंपनियों को रूम का किराया बढ़ाने का मौका मिलेगा। इससे उनका मुनाफा भी बढ़ेगा।

Sirca Paints India

इस कंपनी का प्रदर्शन पुछली तिमाहियों में शानदार रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने इटालियन पीयू प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन बढ़ाने का प्लान बनाया है। पहले कंपनी अपनी पेरेंट कंपनी से इसका इंपोर्ट करती थी। इसके अलावा सिर्का ने रेजिंस की इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। इससे कंपनी का मार्जिन बढ़ेगा। सप्लाई चेन के मामले में भी कंपनी को मदद मिलेगी। अगले दो साल में कंपनी ने 400 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान जताया है।

SJS Enterprises

यह डिजाइन-टू-डिलीवरी aesthetics Solutions कंपनी है, जो ऑटोमोटिव और कंज्यूमर अप्लायंस इंडस्ट्रीज को सेवाएं देती है। इसके ग्राहकों में कई बड़ी कंपनियां हैं, जिनके साथ इसके मजबूत संबंध है। प्रीमियम व्हीकल्स की मांग बढ़ने से भी कंपनी को फायदा होगा। ऑटो कंपनियां अपनी व्हीकल्स के लुक को अट्रैक्टिव बनाने पर जोर दे रही हैं। Premium aesthetic प्रोडक्ट्स में मार्जिन ज्यादा होता है।

diwali picks2

Star Health

यह इंडिया की सबसे बड़ी रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है। इस साल सितंबर में इस कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी थी। जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के मुकाबले यह कंपनी बेहतर मुनाफा कमाने की स्थिति में है। इसकी वजह यह है कि रिटेल हेल्थ बिजनेस में क्लेम सबसे कम हैं। इंडिया में हेल्थकेयर सेक्टर की ग्रोथ अच्छी है। इसका सबसे ज्यादा फायदा स्टार हेल्थ को मिलेगा।

Tata Power

कंपनी ने बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग पर फोकस किया है। इसके साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी पर भी यह ज्यादा ध्यान दे रही है। इसके फायदे मिलने शुरू हो गए हैं। ट्रेडिशनल जेनरेशन बिजनेस की भी रेवेन्यू में अच्छी हिस्सेदारी है। सोलर और न्यू कैपेसिटी एडिशन में भी अच्छी ग्रोथ दिखी है। सोलर ईपीसी बिजनेस की ऑर्डरबुक करीब 17,600 करोड़ रुपये की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।