Get App

दिवाली पर निवेश के लिए मनीकंट्रोल ने बनाया है यह खास पोर्टफोलियो, एक साल में मालामाल कर देंगे ये 8 स्टॉक्स

मनीकंट्रोल की रिसर्च टीम ने इस बार भी 8 स्टॉक्स की एक लिस्ट तैयार की है। यह सम्वत 2080 के लिए है। अगर उतार-चढ़ाव वाले बाजार में आप शानदार रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आप मनीकंट्रोल की इस लिस्ट में शामिल स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। पिछले साल दिवाली पर मनीकंट्रोल की लिस्ट के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 2:02 PM
दिवाली पर निवेश के लिए मनीकंट्रोल ने बनाया है यह खास पोर्टफोलियो, एक साल में मालामाल कर देंगे ये 8 स्टॉक्स
दिवाली के मौके पर शेयरों में निवेश करना शुभ माना जाता है। कई निवेशक इस मौके पर निवेश करने के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं।

क्या आप इस दिवाली (Diwali 2023) निवेश के लिए ऐसे शेयरों की तलाश में हैं, जिनसे शानदार कमाई हो सकती है? मनीकंट्रोल की रिसर्च टीम ने इस दिवाली पर निवेश के लिए ऐसे ही स्टॉक्स की लिस्ट तैयार की है। पिछली दिवाली पर भी मनीकंट्रोल ने ऐसी एक लिस्ट तैयार की थी। इस लिस्ट में शामिल स्टॉक्स ने एक साल में शानदार रिटर्न दिए हैं। इन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। उनका रिटर्न स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इस बार भी रिसर्च टीम ने 8 स्टॉक्स की एक लिस्ट तैयार की है। यह सम्वत 2080 के लिए है। अगर उतार-चढ़ाव वाले बाजार में आप शानदार रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आप मनीकंट्रोल की इस लिस्ट में शामिल स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।

Cyient DLM

यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस देती है। इसकी ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले तेज रही है। आगे भी इस कंपनी की ग्रोथ तेज रहने की उम्मीद है, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) के क्षेत्र में काफी संभावनाएं दिख रही हैं। रेवेन्यू में तेज ग्रोत और डबल-डिजिट मार्जिन को देखते हुए कंपनी के शेयरों में निवेश से अगले साल में शानदार रिटर्न मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla की इंडियन मार्केट में 2024 में हो सकती है एंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें