Get App

Cyient की सब्सिडियरी ने US की Kinetic Technologies में खरीदा 65% हिस्सा, शेयर में उछाल

Cyient Share Price: काइनेटिक टेक्नोलोजिज, एनालॉग और मिक्स्ड सिग्नल इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन में माहिर है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इस अधिग्रहण से साइंट का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग 5 प्रतिशत बढ़ सकता है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि यह डील साइंट को अपने सेमीकंडक्टर बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:31 PM
Cyient की सब्सिडियरी ने US की Kinetic Technologies में खरीदा 65% हिस्सा, शेयर में उछाल
Cyient और Kinetic Technologies के बीच यह डील 9.3 करोड़ डॉलर की रही।

IT कंपनी साइंट लिमिटेड के शेयरों में 18 दिसंबर को तेजी है। BSE पर शेयर सुबह पिछले बंद भाव से लगभग 1.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1157.60 रुपये पर खुला। बाद में शेयर 0.42 प्रतिशत बढ़त के साथ 1143.20 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी साइंट सेमीकंडक्टर ने अमेरिका की काइनेटिक टेक्नोलोजिज में 65% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। यह डील 9.3 करोड़ डॉलर की है।

सेमीकंडक्टर कंपनी काइनेटिक टेक्नोलोजिज, एनालॉग और मिक्स्ड सिग्नल इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन में माहिर है। कंपनी के खुलासों के अनुसार, काइनेटिक ने कैलेंडर ईयर 2023 में 6.3 करोड़ डॉलर, 2024 में 3.7 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया। साल 2025 में रेवेन्यू लगभग 4.1 करोड़ डॉलर रहने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इस अधिग्रहण से साइंट का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग 5 प्रतिशत बढ़ सकता है।

Cyient पर जेपी मॉर्गन की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने साइंट के शेयर को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। प्राइस टारगेट 1500 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि काइनेटिक का 2025 के लिए अनुमानित रेवेन्यू 4.1 करोड़ डॉलर है, जबकि वित्त वर्ष 2026 में साइंट के ऑर्गेनिक सेमीकंडक्टर बिजनेस का सालाना रेवेन्यू लगभग 2.5 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। अधिग्रहण के बाद, काइनेटिक से साइंट के FY26 के लिए कुल DET और सेमीकंडक्टर बिजनेस से आने वाले रेवेन्यू में लगभग 6% का इजाफा होने की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि यह डील साइंट को अपने सेमीकंडक्टर बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें