IT कंपनी साइंट लिमिटेड के शेयरों में 18 दिसंबर को तेजी है। BSE पर शेयर सुबह पिछले बंद भाव से लगभग 1.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1157.60 रुपये पर खुला। बाद में शेयर 0.42 प्रतिशत बढ़त के साथ 1143.20 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी साइंट सेमीकंडक्टर ने अमेरिका की काइनेटिक टेक्नोलोजिज में 65% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। यह डील 9.3 करोड़ डॉलर की है।
