मोतीलाल ओसवाल AMC के मनीष सोंथालिया का मानना है कि जल्द ही निफ्टी में हमें 20,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। यह स्तर हमें अगले स्वतंत्रता दिवस या उसके पहले 2022 के दिसंबर तक ही देखने को मिल सकता है। लेकिन इसके साथ सिर्फ एक ही चिंता है और वह है चीन और ताइवान के बीच युद्ध की संभावना। अगर ये युद्ध नहीं होता है तो निश्चित ही निफ्टी 20000 का लेवल छूता नजर आएगा।
