बाजार ने 2021 में 22 फीसदी रिटर्न दिया है। YES Securities के अमर अंबानी ने मनीकंट्रोल से हुई अपनी बातचीत में कहा कि 2022 में भी बाजार में इसी तरह के रिटर्न देखने को मिल सकते हैं। उनका तो ये भी कहना है कि निफ्टी 2022 में 2021 से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। अमर अंबानी का ये भी कहना है कि सरकार के इंफ्रा पर बढ़ते खर्च को देखते हुए कंस्ट्रक्शन से जुड़े इंफ्रा और हाउसिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगी।
लगातार 5 तिमाहियों में निफ्टी 50 की आय में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है जो 1 दशक का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है। अमर अंबानी का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 में ऑटो, एंटरटेनमेंट, टूरिज्म और रिटेल सेक्टर से जुड़ी कंपनियां अच्छा करेंगी।
इस बात चीत में उन्होंने आगे कहा कि नियर टर्म में आगामी विधानसभा खास कर उत्तरप्रदेश के चुनावों, वित्तीय मोर्चे पर सरकार के फैसलों, यूनियन बजट और पहले घोषित किए गए रिफार्म के कार्यान्वयन की गति पर बाजार की नजरें रहेंगी।
फरवरी में आनेवाले बजट से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अमर अंबानी ने कहा कि बजट सरकार के आय और व्यय का लेखा जोखा होता है। हम निवेशक बजट से कुछ ज्यादा ही उम्मीद करके बैठे रहते हैं जबकि सच्चाई यह है कि सरकार ने पूरे साल इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए तमाम कदम उठाए हैं। उम्मीद है कि सरकार आगे भी ऐसा ही करती रहेगी।
उदाहरण के लिए सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और पीएलआई स्कीम का एलान बजट के बाद किया है। इसी तरह इलेक्ट्रिसिटी रिफॉर्म और स्मार्ट मीटर लगाएं जाने के फैसले बजट में नहीं लिए गए थे। बल्कि सरकार ने यह फैसले बजट के बाद लिए हैं। इसको ध्यान में रखकर हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार अपने सारे फैसले बजट में ही लेती है। फिर भी हम कह सकते हैं कि इस बजट में सरकार वित्तीय घाटे पर नियत्रंण रखते हुए इंफ्रा पर खर्च बढ़ाएगी।
बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2018- 2020 की अवधि मिड और स्मॉलकैप के लिए कंसोलिडेशन की अवधि थी। 2020 के अंत में हमें मिड और स्मॉलकैप में नई तेजी आती दिखी। उम्मीद है कि अगले 3-4 साल हमें मिड और स्मॉलकैप शेयरो में तेजी देखने को मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मिडकैप बॉस्केट में बहुत सारे जंक शेयर है। इसके अलावा बहुत सारे क्वालिटी शेयर भी हैं। इस स्पेस में निवेश के लिए स्टॉक का चुनाव करते समय पूरी सावधानी बरतें और सही शेयर का चुनाव करें।