2021 के 65 मल्टीबैगर स्टॉक्स में स्मॉल और मिड कैप शेयरों की भरमार, जानिए क्या 2022 में भी इनसे मिलेगा ट्रिपल डिजिट रिटर्न

Fidelity International नीतिन शर्मा का कहना है कि 2022 के आने वाले महीनों में बैंकिंग, मेटेरियल और फार्मा से संबंधित कंपनियां फोकस में रहेंगी। इसके अलावा उनको आईटी और ऑटो शेयर भी पसंद हैं।

अपडेटेड Dec 24, 2021 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
Motilal Oswal Financial के गौतम दुग्गड़ का कहना है कि आगे छोटे-मझोले शेयरों का आउटपरफॉर्म कायम रहना मुश्किल नजर आ रहा है।

2021 भारतीय इक्विटी मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा है। इस साल हमें बाजार में हाई पर हाई देखने को मिले हैं। इस साल प्राइमरी मार्केट में भी जोरदार हलचल रही है। आईपीओ के जरिए इस साल कंपनियों ने रिकॉर्ड पैसे जुटाए हैं। इनमें रिटेल निवेशकों की भी जोरदार भागीदारी देखने को मिली है।

021 में सेसेंक्स में 20% और निफ्टी में 22 फीसदी की रैली देखने को मिली है जबकि बीएसई मिड और स्मॉलकैप दोनों ने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है और इस साल 37 फीसदी और 58 फीसदी भागे हैं।

2021 में सभी सेक्टरों में रैली देखने को मिली है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स औसतन 30 फीसदी से ज्यादा भागे हैं। इसमें भी मेटल आउटपरफॉर्मर रहा है और इसने 2021 में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है जबकि रियल्टी 88 फीसदी की रिटर्न के साथ दूसरे नंबर पर रहा है। 2021 में residential प्रॉपर्टी की मांग बढ़ती दिखी है और हाउसिंग इन्वेंट्री घटी है। बढ़ी संख्या में नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए हैं। 2021 में एफएमसीजी और फार्मा में 30 और 32 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।


पिछले साल के हाई बेस के कारण प्रतिशत के तौर पर 2021 में इन सेक्टरों की बढ़त तुलनात्मक रुप से दूसरे सेक्टरों की तुलना में कम रही है। दुनिया के बड़े देशों के सेंट्रल बैंक की तरफ से मौद्रिक नीतियों रही नरमी, ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए लिक्विडिटी को दिए गए बूस्ट और कोविड के चलते लागू प्रतिबंधों में आती ढ़ील चलते सितंबर तिमाही में कंपनियों के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान रिटेल इन्वेस्टरों ने भी बाजार में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की जिसका असर इक्विटी मार्केट पर देखने को मिला है।

BSE 500 इंडेक्स में शामिल करीब 77 फीसदी कंपनियों ने पॉजिटीव रिटर्न दिया है। BSE 500 इंडेक्स में शामिल 68 कंपनियां ऐसी रही हैं जिन्होंने 2021 में डबल डिजिट ग्रोथ दिया है। वहीं 13 फीसदी कंपनियां ऐसी रही हैं जिन्होंने ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया है। यहां तक की Tata Teleservices जैसे एक स्टॉक ने 4 डिजिट रिटर्न दिया है।

2021 के इन मल्टीबैगर स्टॉक्स में Trident, Poonawala Fincorp, Adani Total Gas, JSW Energy, Adani Transmission, Gujarat Fluorochemicals, Happiest Minds Technologies, Angel One, Adani Enterprises, Balaji Amines, Indian Energy Exchange, Tata Elxsi, IRCTC, Tata Power, Tata Motors और Deepak Nitrite के नाम शामिल हैं।

ये हैं टॉप 5 Dividend Yields Funds, एक साल में दिया 51% तक का शानदार रिटर्न

Piper Serica Advisors के अभय अग्रवाल का कहना है कि 2021 के मल्टीबैगर में ज्यादा तर छोटे-मझोले शेयर शामिल हैं। इनके अर्निंग में जोरदार रिकवरी का इनको फायदा मिला है। इनमें से अधिकांश स्टॉक 2017 में मिड और स्मॉलकैप में आई रैली में भी शामिल थे। उसके बाद हाई वैल्यूएशन के कारण इनमें जोरदार गिरावट देखने को मिली थी।

इसके अलावा 2021 में तमाम ऐसे स्टॉक रहे हैं जो कोरोना के चलते उत्पन्न स्थितियों में चीन का विकल्प बनकर उभरे हैं। इनमें अधिकांश स्टॉक टेक और केमिकल से संबंधित हैं। इस सूची में Balaji Amines,Hikal और Deepak Nitrite जैसे नाम शामिल है।

आईटी कंपनियों की बात करें तो Happiest Minds, Persistent Systems, Tanla, KPIT, Mastek और Mindtree जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा इकोनॉमी में रिकवरी आने के साथ लॉजिस्टिक्स कंपनियां भी सुर्खियां में रही हैं। Allcargo,TCI Express और Gateway Distriparks जैसे कंपनियां 2021 में जोरदार ग्रोथ करती नजर आई है। इसके अलावा Apollo Hospitals Enterprise और Max Healthcare जैसे कंपनियों को देश में हेल्थकेयर पर बढ़ रहे खर्च का फायदा मिला है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे भी मिड और स्मॉलकैप कंपनियों में तेजी जारी रहेगी लेकिन इस बुल रन की तेजी थोड़ी धीमी पड़ सकती है। इसकी वजह यह है कि यूएस फेड ने अपनी मौद्रिक नीतियों में कड़ाई लानी शुरु कर दी है और अब वह लिक्विडिटी घटाने पर फोकस कर रहा है जिसके चलते आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर शुरु हो सकता है। 2021 के लिए यह सबसे बड़ा फैक्टर रहेगा जिसपर बाजार की नजर रहेगी।

Motilal Oswal Financial के गौतम दुग्गड़ का कहना है कि आगे छोटे-मझोले शेयरों का आउटपरफॉर्म कायम रहना मुश्किल नजर आ रहा है। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी बढ़ने का दौर शुरु होने वाला है। इसके अलावा बाजार के उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों का रूझान लॉर्जकैप शेयरों की तरफ बढ़ सकता है। इसके अलावा इस समय लॉर्जकैप का वैल्यूएशन मिड और स्मॉलकैप की तुलना में ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है। ऐसे में निवेशकों का रुझान दिग्गज शेयरों की तरफ बढ़ता नजर आएगा।

Piper Serica Advisors के अभय अग्रवाल का कहना है कि अब मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों को अपनी कमाई के जरिए अपने प्रीमियम वैल्यूएशन को सही साबित करना होगा। अभय अग्रवाल Apollo Hospitals, AngelOne, Dixon और APL Apollo जैसे स्टॉक पर बुलिश हैं। इसके अलावा Central Depository Services (India) Ltd (CDSL), Affle, Zomato, Info Edge और Jubilant Foodworks भी उनकी पसंद की सूची में शामिल हैं। वहीं गौतम दुग्गड़ का कहना है कि 2022 में मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग के चलते बाजार मजबूत रहेगा।

वहीं Fidelity International नीतिन शर्मा का कहना है कि 2022 के आने वाले महीनों में बैंकिंग, मेटेरियल और फार्मा से संबंधित कंपनियां फोकस में रहेंगी। इसके अलावा उनको आईटी और ऑटो शेयर भी पसंद हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 24, 2021 2:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।