Credit Cards

Daily Voice : बैंकिग शेयरों से तेजी के मिल रहे संकेत, आईटी शेयरों को लेकर रहें सतर्क

भारतीय बाजार को अक्टूबर 2021 के रिकॉर्ड हाई को तोड़ने के लिए विदेशी निवेशकों के वापसी की जरूरत होगी

अपडेटेड Aug 10, 2022 पर 12:20 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय बाजार को अक्टूबर 2021 के रिकॉर्ड हाई को तोड़ने के लिए विदेशी निवेशकों के वापसी की जरूरत होगी

Elara Securities India के एमडी हरेंद्र कुमार ने मनीकंट्रोल से बाजार और इकोनॉमी की दशा और दिशा पर एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार को अक्टूबर 2021 के रिकॉर्ड हाई को तोड़ने के लिए विदेशी निवेशकों के वापसी की जरूरत होगी। हालांकि अगस्त में हमें इस मोर्चे पर अच्छी शुरुआत होती दिखी भी है। लेकिन हमें अभी यह देखना भी होगा कि भारत की तरफ एक बार फिर से रुख कर रहा विदेशी निवेश कितना ठोस है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि अप्रैल -जून तिमाही में कंपनियों के नतीजे मिलजुले रहे हैं। लेकिन इस अवधि में अर्निंग की क्वालिटी काफी अच्छी रही है। बैंकिंग स्टॉक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकिंग शेयरों में तेजी के संकेत दिख रहे हैं। यह इकोनॉमी में रिकवरी की तरफ एक इशारा है। उन्होंने आगे कहा कि रुपया अब स्थिर होता नजर आ रहा है। इसके अलावा महंगाई भी कम होती दिख रही है। जीएसटी कलेक्शन और क्रेडिट ग्रोथ के अच्छे आंकड़े इकोनॉमी में उम्मीद से बेहतर रिकवरी के संकेत दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Hot Stocks : बाजार में तेजी के संकेत कायम, 3-4 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर


पावर सेक्टर के स्टॉक से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए हरेंद्र कुमार ने कहा कि यूटिलिटीज और पावर स्टॉक अगले दशक में अपने क्षमता विस्तार के साथ ग्रोथ के दौर में कदम रखेंगे। इस समय पावर स्टॉक सस्ते नजर आ रहे हैं। इससे आगे इनके आउटपरफॉर्म करने की संभावना नजर आ रही है। पावर डिस्ट्रीब्यूएशन को लेकर सरकार की तरफ से किए जा रहे रिफॉर्म से इस सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।

हरेंद्र कुमार ने कहा कि आईटी सेक्टर में हमें सर्तक रहने की जरुरत है। ग्रोथ को लेकर इस सेक्टर में तमाम चुनौतियां नजर आ रही हैं हरेंद्र कुमार ने कहा कि आईटी सेक्टर में हमें सर्तक रहने की जरुरत है। ग्रोथ को लेकर इस सेक्टर में तमाम चुनौतियां नजर आ रही हैं

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए हरेंद्र कुमार ने कहा कि आईटी सेक्टर में हमें सर्तक रहने की जरुरत है। ग्रोथ को लेकर इस सेक्टर में तमाम चुनौतियां नजर आ रही हैं। BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेंस और इंश्योरेंस ) सेक्टर में मंदी की संभावना है। ऐसे में अगर आईटी शेयरों में बहुत गिरावट नहीं भी आती है तो भी यह अंडरपरफॉर्मर ही रहेंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।