Credit Cards

Hot Stocks : बाजार में तेजी के संकेत कायम, 3-4 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17800-17900 तक जाने की मजबूत संभावना नजर आ रही है। वहीं नीचे की तरफ 17300 पर मजबूत सपोर्ट है

अपडेटेड Aug 10, 2022 पर 11:15 AM
Story continues below Advertisement
इंडेक्स फ्यूचर सेगमेंट पर नजर डालें तो एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर सेगमेंट में नई लॉन्ग पोजिशन बनाई है। यहां इनका नेट लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 1.07 के स्तर से बढ़कर 1.23 के स्तर पर आ गया है

Nandish Shah, HDFC SECURITIES

08 अगस्त को निफ्टी ने लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी कायम रही। ऑटो, बैंक और कंज्यूमर ड्युरेबल स्टॉक बाजार को सपोर्ट करते नजर आए। 17 जून 2022 को बनाए गए 15183 के सबसे ताजे बॉटम से निफ्टी 2300 अंकों की छलांग मारते हुए 17550 के आसपास आ गया है।

सोमवार को निफ्टी पिछले 4 करोबारी दिनों के ट्रेडिंग रेंज से बाहर आता दिखा और 17500 के रजिस्टेंस लेवल से ऊपर बंद हुआ। इस समय निफ्टी अपने 20, 50, 100 and 200 days EMA के ऊपर नजर आ रहा है। निफ्टी के लिए वीकली RSI (relative strength index - 11) 60 के करीब पहुंच गया है जो अभी भी ओवर बॉट जोन से काफी दूर है। इससे निफ्टी में अभी और तेजी आने के संकेत नजर आ रहे हैं।


इसी तरह डेली ADX (average directional index-10) में भी बढत देखने को मिली है और यह इस समय 44 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है, जो एक्सट्रीम मोमेंटम लेवल से नीचे है। बढ़ते ADX और डेली चार्ट –DI के ऊपर स्थित +DI के साथ अब हमको लगता है कि निफ्टी वर्तमान लेवल से और तेजी दिखा सकता है।

Trade Spotlight : सोमवार को इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, इनमें अभी बनें रहें या निकलें

इंडेक्स फ्यूचर सेगमेंट पर नजर डालें तो एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर सेगमेंट में नई लॉन्ग पोजिशन बनाई है। यहां इनका नेट लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 1.07 के स्तर से बढ़कर 1.23 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी ऑप्शन सेगमेंट पर नजर डालें तो निफ्टी ओपन इंटरेस्ट पुट कॉल रेशियो में 17300-17400 के लेवल पर हुई एग्रेसिव पुट राइटिंग के चलते तेज बढ़त देखने को मिली है। यह लेवल 17380 पर स्थित 5 days EMA के भी करीब है। ऐसे में सलाह होगी कि ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की रणनीति पर कायम रहें। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17800-17900 तक जाने की मजबूत संभावना नजर आ रही है। वहीं नीचे की तरफ 17300 पर मजबूत सपोर्ट है।

आज के 3 Buy कॉल जिसमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Century Textiles & Industries: Buy | LTP: Rs 851 | इस स्टॉक में 800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 910-950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Triveni Turbine: Buy | LTP: Rs 192.6 | इस स्टॉक में 180 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 206-220 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Puravankara: Buy | LTP: Rs 99.65 | इस स्टॉक में 94 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 107-112 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।