Credit Cards

Trade Spotlight : सोमवार को इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, इनमें अभी बनें रहें या निकलें

सोमवार की तेजी में कुछ स्टॉक्स जोरदार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे थे। Aegis Logistics, BASF India, Speciality Restaurants ऐसे ही स्टॉक हैं

अपडेटेड Aug 10, 2022 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
08 अगस्त को सेंसेक्स 465 अंक की बढ़त के साथ 58,853 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 128 अंक की बढ़त के साथ 17,500 के स्तर पर बंद हुआ था

8 अगस्त को बाजार पिछले हफ्ते के अपने कंसोलीडेशन रेंज से बाहर आता दिखा और निफ्टी 17500 के ऊपर जानें में कामयाब रहा। बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों में आई खरीदारी ने बाजार में जोश भर दिया था। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, भारतीय बाजारों में एफआईआई की वापसी और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों ने बाजार को सपोर्ट दिया।

08 अगस्त को सेंसेक्स 465 अंक की बढ़त के साथ 58,853 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 128 अंक की बढ़त के साथ 17,500 के स्तर पर बंद हुआ था। छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी आई थी जिसके चलते निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप करीब 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। हालांकि बाजार में वोलैटिलिटी बनी हुई थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 19.30 के लेवल पर जाता नजर आया था।

Coal India के शेयर नतीजों के पहले तेजी में, जानिए क्या है एनालिस्ट की राय


सोमवार की तेजी में कुछ स्टॉक्स जोरदार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे थे। Aegis Logistics, BASF India, Speciality Restaurants ऐसे ही स्टॉक हैं। Aegis Logistics 8.7 फीसदी की बढ़त के साथ 288 रुपये पर बंद हुआ था जबकि BASF India 5.4 फीसदी की बढ़त के साथ 3,089.1 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं Speciality Restaurants 11 फीसदी की उछाल के साथ 205.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है GEPL Capital के विज्ञान सावंत की राय

Speciality Restaurants- इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। आगे इस स्टॉक में 245 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडरों और इन्वेस्टरों दोनों को सलाह होगी कि वह वर्तमान स्तर पर इस स्टॉक में खरीदारी कर सकते हैं लेकिन इस खरीदारी के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 170 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।

BASF India- इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम हैं। वर्तमान लेवलपर नई खरीदारी की जा सकती है। स्टॉक में 3,400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। किसी भी खरीदारी के लिए 2740 रुपये का स्टॉपलॉस के जरूर लगाएं।

Aegis Logistics- इस स्टॉक में भी खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 340 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। क्लोजिंग बेसिस पर इस स्टॉक में 250 रुपये का स्टॉप-लॉस जरूर लगाएं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।