आज के शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया (Coal India) के शेयर कंपनी के नतीजों के पहले तेजी में नजर आ रहे है। गौरतलब है कि आज कोल इंडिया अपने नतीजे जारी करने वाली है। मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है।
फिलहाल एनएसई पर 09.55 बजे के आसपास यह स्टॉक 2.20 रुपये यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 217.60 रुपये पर नजर आ रहा था। यह स्टॉक इस साल के सबसे बड़े आउटपरफॉर्मरों में से एक रहा है। साल 2022 में अब तक इस शेयर में 39 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
सालाना आधार पर कोल इंडिया के कोल डिस्पेंच में 10.6 फीसदी की हेल्दी ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि इसमें तिमाही आधार पर 1.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का कोल डिस्पेच 17.7 करोड़ टन रहा है।
Axis Securities का कहना है कि 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की औसत सेलिंग प्राइस (ASP) सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त और तिमाही आधार पर 2 फीसदी की गिरावट के साथ मजबूत बनी रह सकती है। फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट की तुलना में हायर ऑक्शन प्रीमियम के चलते कंपनी को फायदा होता नजर आएगा।
Axis Securities का मानना है कि जून तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़त के साथ 31,321 करोड़ रुपये पर रह सकती है जबकि ग्रॉस प्रॉफिट सालाना आधार पर 107 फीसदी की बढ़त के साथ 9534 करोड़ रुपये पर रह सकती है।
Axis Securities को उम्मीद है कि 30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में कोल इंडिया का एबिटडा सालाना आधार पर 81 फीसदी बढ़ सकता है। इसके अलावा उत्पादन लागत में कटौती और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के चलते मार्जिन में मजबूती देखने को मिल सकती है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)