Daily Voice : इनक्रेड वेल्थ के इन्वेस्टमेंट हेड योगेश कलवानी को उम्मीद है कि आने वाले साल में स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंट के वैल्यूएशन सही स्तरों पर आ जाएंगे। अगले वर्ष लोकसभा के चुनाव सहित तमाम बड़े इवेंट हैं। 2024 में यूएस फेड और आरबीआई की तरफ से मौद्रिक नीति पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बाजार पहले से ही ये मानकर चल रहा है कि इन इवेंट्स के नतीजे बाजार के लिए पॉजिटिव रहेंगे। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यह स्मॉलकैप और मिडकैप निवेश से मुनाफावसूलने का एक अच्छा समय है, क्योंकि लिक्विडिटी चेज करने वाले शेयरों में तेज बढ़त हुई है जिसके चलते बाजार के इस सेक्टर में आवंटन कम हो गया है।