Get App

RBL Bank share price : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 64% मुनाफे के साथ बेची हिस्सेदार, 2.5% भागे RBL बैंक के शेयर

RBL Bank share price: ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2023 में आरबीएल बैंक में 197 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 417 करोड़ रुपये का निवेश किया था। मौजूदा सौदे से उस निवेश पर लगभग 64 प्रतिशत का फायदा मिलने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 10:09 AM
RBL Bank share price : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 64% मुनाफे के साथ बेची हिस्सेदार, 2.5% भागे RBL बैंक के शेयर
RBL Bank share : अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ब्लॉक डील विंडो में आरबीएल बैंक के लगभग 2.11 करोड़ शेयर 321 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए

RBL Bank share price :आरबीएल बैंक के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सूत्रों के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने ब्लॉक डील के जरिए इस निजी बैंक में अपनी पूरी 3.45 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 678 करोड़ रुपये में बेच दी है। एमएंडएम अपने निवेश के एक साल बाद बैंक से पूरी तरह से बाहर निकल गया है।

आज सुबह के शुरुआती सत्र में एनएसई पर आरबीएल बैंक के शेयर 332 रुपये के हाई पर पहुंच गए, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 323.85 रुपये पर बंद हुआ था। कल कई मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ब्लॉक डील के ज़रिए आरबीएल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2023 में किया था निवेश

अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ब्लॉक डील विंडो में आरबीएल बैंक के लगभग 2.11 करोड़ शेयर (3.45 प्रतिशत हिस्सेदारी) 321 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए। कोटक सिक्योरिटीज ने इस लेन-देन में ब्रोकर की भूमिका निभाई है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2023 में आरबीएल बैंक में 197 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 417 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 321 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई यह बिक्री, उस निवेश पर लगभग 64 प्रतिशत का फायदा दिखाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें