RBL Bank share price :आरबीएल बैंक के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सूत्रों के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने ब्लॉक डील के जरिए इस निजी बैंक में अपनी पूरी 3.45 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 678 करोड़ रुपये में बेच दी है। एमएंडएम अपने निवेश के एक साल बाद बैंक से पूरी तरह से बाहर निकल गया है।
