Get App

Thalaivar 173: सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, आ रहा है मेगा प्रोजेक्ट

Thalaivar 173: रजनीकांत और कमल हासन के साथ काम करने को लेकर कई महीनों से खबरें सामने आ रही हैं। फाइनली इसकी ऑफिशियली ऐलान कर दियी गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 2:33 PM
Thalaivar 173: सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, आ रहा है मेगा प्रोजेक्ट
सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की ऐतिहासिक जोड़ी फिर मचाएगी धमाल

Thalaivar 173: भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक शानदार अध्याय जुड़ने वाला है। दो महानायक सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन अब एक ही मंच पर नज़र आने वाले हैं। राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल और कमल हासन द्वारा पेश इस मेगा फिल्म का नाम है #Thalaivar173, जिसका निर्देशन करेंगे फेमस फिल्मकार सुंदर सी।

यह सहयोग सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की दो सबसे बड़ी शख्सियतों के बीच 50 साल पुराने दोस्ती और भाईचारे का सेलिब्रेशन है। रजनीकांत और कमल हासन ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत साथ की थी, और दशकों बाद यह प्रोजेक्ट उनके रिश्ते को एक नए मुकाम पर ले जाएगा।

#Thalaivar173 को लेकर पहले से ही दर्शकों में एक्साइमेंट है, क्योंकि यह फिल्म राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल के 44 साल पूरे होने के मौके पर बनाई जा रही है। इस फिल्म को कमल हासन और आर. महेंद्रन मिलकर बना रहे हैं, जबकि इसकी रिलीज़ की जिम्मेदारी संभालेगी रेड जायंट मूवीज़।

यह प्रोजेक्ट कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है एक ओर रजनीकांत का चार्म और ऊर्जा, दूसरी ओर सुंदर सी का मनोरंजक निर्देशन, और इन सबके पीछे कमल हासन का क्रिएटिव व्यू है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें