
Thalaivar 173: भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक शानदार अध्याय जुड़ने वाला है। दो महानायक सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन अब एक ही मंच पर नज़र आने वाले हैं। राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल और कमल हासन द्वारा पेश इस मेगा फिल्म का नाम है #Thalaivar173, जिसका निर्देशन करेंगे फेमस फिल्मकार सुंदर सी।
यह सहयोग सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की दो सबसे बड़ी शख्सियतों के बीच 50 साल पुराने दोस्ती और भाईचारे का सेलिब्रेशन है। रजनीकांत और कमल हासन ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत साथ की थी, और दशकों बाद यह प्रोजेक्ट उनके रिश्ते को एक नए मुकाम पर ले जाएगा।
#Thalaivar173 को लेकर पहले से ही दर्शकों में एक्साइमेंट है, क्योंकि यह फिल्म राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल के 44 साल पूरे होने के मौके पर बनाई जा रही है। इस फिल्म को कमल हासन और आर. महेंद्रन मिलकर बना रहे हैं, जबकि इसकी रिलीज़ की जिम्मेदारी संभालेगी रेड जायंट मूवीज़।
यह प्रोजेक्ट कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है एक ओर रजनीकांत का चार्म और ऊर्जा, दूसरी ओर सुंदर सी का मनोरंजक निर्देशन, और इन सबके पीछे कमल हासन का क्रिएटिव व्यू है।
फिल्म को रॉयल स्तर पर तैयार किया जा रहा है और इसे पोंगल 2027 पर ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज़ देने की प्लानिंग है।
इस अनाउंसमेंट के साथ सोशल मीडिया पर #Thalaivar173 ट्रेंड करने लगा है। फैंस इसे सदी का सबसे बड़ा सिनेमैटिक जादू” बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म न सिर्फ़ तमिल सिनेमा बल्कि पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक माइलस्टोन साबित होगी।
बता दें कि बीते महीने खबर थी कि कमल हासन और रजनीकांत किसी गैंगस्टर बेस्ड मूवी में काम करने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों सुपरस्टार 48 साल बाद एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। आखिरी बार दोनों को 1979 में आई फिल्म 'अलाउद्दीनम अथबुथा विलक्कुम' में साथ नजर आए थे। हालांकि फिलहाल इन दोनों में से किसी भी प्रोजेक्ट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया।
रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कुली' में धमाल मचाते हुए देखा गया था। ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आई थी। हाल ही में सुपरस्टार ने नेल्सन के साथ अपनी फिल्म 'जेलर 2' के केरल शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। ये फिल्म 2023 की 'जेलर' का दूसरा पार्ट है। 'जेलर 2' अगले साल 12 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।