Get App

Anil Kapoor: इस आदमी का बुढापा क्यों नहीं आता..., अनिल कपूर के लेटेस्ट वीडियो को देख फैंस ने किया रिएक्ट

Anil Kapoor: अनिल कपूर के फैंस उनके एवरग्रीन लुक की तारीफ़ कर रहे हैं। बीती रात उन्होंने मुंबई में एक पार्टी में शिरकत की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 7:10 PM
Anil Kapoor: इस आदमी का बुढापा क्यों नहीं आता..., अनिल कपूर के लेटेस्ट वीडियो को देख फैंस ने किया रिएक्ट
अनिल कपूर के लेटेस्ट वीडियो को देख फैंस ने किया रिएक्ट

Anil Kapoor: अनिल कपूर हाल में ही वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की रॉय वेडिंग के बाद बिड़ला परिवार द्वारा आयोजित निजी पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। अभिनेता अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ थे। इस शानदार शाम में उनका एवरग्रीन लुक टॉक ऑफ द टाउन बन गया।

कुमार मंगलम बिड़ला, आर्यमन बिड़ला और अनन्या बिड़ला द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 5 नवंबर को काला घोड़ा, फोर्ट स्थित ऐतिहासिक टर्नर मॉरिसन बिल्डिंग में स्थित गैलरीज़ लाफायेट मुंबई में आयोजित किया गया था। इस पार्टी में तमन्ना भाटिया, अदिति राव हैदरी, जूही चावला और कई अन्य सितारे भी शामिल हुए थे।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में, अनिल कपूर अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ इस खास पार्टी में एंट्री करते नज़र आए। दोनों ने काले रंग के शेड्स पहने थे और कपल गोल्स देते दिखाई दिए। 68 वर्षीय अभिनेता को रेड कार्पेट पर अपना जादू बिखेरने के लिए वहां मौजूद पैपराज़ी ने पोज देने के लिए बुलाया। अनिल कपूर ने जमकर पोज दिए साथ ही अपने फैंस को हाथ हिलाकर हाय भी बोला।

अनिल कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने कैज़ुअल टी-शर्ट और ट्राउज़र के ऊपर एक स्टाइलिश ट्रेंच कोट कैरी की थी। एक्सेसरीज में हाथों में क्लासिक घड़ी, लैदर सूज और एक स्लीक नेकपीस कैरी किया था । इसके अलावा, गहरे भूरे और ग्रे बालों के साथ उनका सॉल्ट-एंड-पेपर हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को नयापन दे रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें