Get App

Hindalco Share Price: नोवेलिस के रिजल्ट पर हिंडाल्को के शेयरहोल्डर्स में हड़कंप, आई 7% से ज्यादा गिरावट

Hindalco Share Price: आदित्य बिड़ला ग्रुप के हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी नोवेलिस (Novelis) ने इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए तो हिंडाल्को के शेयरों को तगड़ा शॉक लगा और कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने तो रेटिंग के साथ-साथ टारगेट प्राइस भी घटा दिया। जानिए नोवेलिस के नतीजे में ऐसा क्या सामने आया कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स घबरा उठे और धड़ाधड़ शेयर बेचना शुरू कर दिया?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:25 PM
Hindalco Share Price: नोवेलिस के रिजल्ट पर हिंडाल्को के शेयरहोल्डर्स में हड़कंप, आई 7% से ज्यादा गिरावट
Hindalco का कहना है कि Novelis के प्लांट में आग से नुकसान हुआ, उसमें से 70-80% की रिकवरी तो इंश्योरेंस कवरेज से हो जाएगी लेकिन वित्त वर्ष 2026 में इसके चलते फ्री कैश फ्लो को $55-$ 65 करोड़ का झटका लगने की आशंका है।

Hindalco Share Price: दुनिया की सबसे बड़ी एलुमिनियम रिसाइकलर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों को बिकवाली की आंधी का सामना करना पड़ा जिसमें यह 7% से अधिक फिसल गया। हिंडाल्को पर यह दबाव इसकी सब्सिडरी नोवेलिस (Novelis) के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर आया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.16% की गिरावट के साथ ₹788.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.29% गिरकर ₹770.40 पर आ गया। 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹546.25 पर था जिससे छह महीने में यह 30 अक्टूबर 2025 को यह एक साल के हाई ₹863.80 पर पहुंचा था।

कैसी रही Novelis की सितंबर तिमाही?

आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज नोवेलिस ने 4 नवंबर को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी के कॉमन शेयरहोल्डर्स के लिए नेट इनकम सालाना आधार पर 27% बढ़कर $16.3 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इसका एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9% गिरकर $42.2 करोड़ और प्रति टन शिप्ड एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8% गिरकर $44.8 पर आ गया। कंपनी का कहना है कि इसने 941 किलोटन प्रोडक्ट का शिपमेंट किया जो पिछले साल की समान अवधि के समान ही था।

Hindalco के शेयरों को क्यों लगा झटका?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें