Hindalco Share Price: दुनिया की सबसे बड़ी एलुमिनियम रिसाइकलर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों को बिकवाली की आंधी का सामना करना पड़ा जिसमें यह 7% से अधिक फिसल गया। हिंडाल्को पर यह दबाव इसकी सब्सिडरी नोवेलिस (Novelis) के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर आया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.16% की गिरावट के साथ ₹788.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.29% गिरकर ₹770.40 पर आ गया। 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹546.25 पर था जिससे छह महीने में यह 30 अक्टूबर 2025 को यह एक साल के हाई ₹863.80 पर पहुंचा था।
