Daily Voice : इटस कैपिटल एडवाइजर्स (Itus Capital Advisors) के संस्थापक और फंड मैनेजर नवीन चंद्रमोहन का कहना है कि है कि मौजूदा सरकार 2024 का आम चुनाव जीत सकती है। मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मौजूदा सरकार के लिए किसी भी जोखिम के चलते 2024 के मध्य के आसपास बाजार में वोलैटिलिटी हो सकती है।
कैपिटल मार्केट का 16 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले नवीन ने कहा कि इस दिवाली इंफ्रा और पावर शेयरों में मध्यम अवधि के नजरिए से निवेश करें। उनका मानना है कि अगले 2-3 सालों में इन सेक्टरों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
सितंबर तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए नवीन ने कहा कि इस अवधि में कंपनियों की कमाई और मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कई मामलों में इस अवधि के नतीजे हमारी उम्मीद से बेहतर रहे हैं। बी2बी कारोबार में ग्रोथ जारी है। ऑटो-पैसेंजर वाहनों, 2-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल के वॉल्यूम में भी बढ़त देखने को मिली है।
बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में एनआईएम (नेट इन्टरेस्ट मार्जिन) में कुछ संकुचन आया है। लेकिन इनकी लोन ग्रोथ 20 फीसदी से ज्यादा रही है। हमें अगले कुछ तिमाहियों में लोन ग्रोथ इसी गति से जारी रहने की उम्मीद है।
बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए नवीन ने कहा कि कोर प्राइवेट सेक्टर बैंकिंग इंडस्ट्री का वैल्यूएशन अच्छा दिख रहा है। इस समय कई बैंक काफी अच्छे भाव पर मिल रहे हैं। लेकिन बड़ी बात ये है कि हम इस समय निम्न रिटर्न ऑन इक्विटी के दौर में हैं। ये बैंकों से वैल्यूएशन के नजरिए से एक बड़ा जोखिम है। नवीन ने आगे कहा कि बैंकों की लोन ग्रोथ तो मजबूत रहने की उम्मीद है लेकिन अगले तीन सालों में इनके रिटर्न ऑन इक्विटी में और गिरावट का खतरा है।
इस दिवाली के लिए आपके पसंदीदा सेक्टर कौन हैं? इसका जवाब देते हुए नवीन ने कहा कि अगले 2-3 सालों के मध्यम अवधि के नजरिए से देखें तो इंफ्रास्ट्रक्चर और पावार में जोरदार ग्रोथ की संभावना दिख रही है।
ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने के बावजूद क्या आपको रियल एस्टेट सेगमेंट पसंद है? इसके जवाब में नवीन ने कहा कि रियल एस्टेट सेल्स में मजबूती बनी रहेगी। रियल एस्टेट कंपनियों की बैलेंस शीट पिछले साइकिल की तुलना में बेहतर दिख रही है। उन्होंने बताया कि रियल एस्टेट एंसिलरी में उनका निवेश हैं। लेकिन रियल एस्टेट डेवलपर्स में उनका निवेश नहीं है। लेकिन निवेशकों को रियल एस्टेट में कुछ निवेश जरूर करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।