Daily Voice : मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में, ग्रीन पोर्टफोलियो, पीएमएस के फाउंडर और फंड मैनेजर, दिवम शर्मा ने कहा कि पावर सेक्टर में उनका निवेश बहुत कम है और वे तब तक इस सेक्टर में अपना निवेश नहीं बढ़ाएंगे जब तक कि इस सेक्टर का वैल्यूएशन सही न हो जाए। शर्मा का मानना है कि हाल ही में पावर सेक्टर में बहुत तेज उछाल आया है। पावर सप्लाई चेन से जुड़ी कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिली है।