Daily Voice: वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जुलाई में आने शुरू हो जाएंगे। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी - पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज विनय जयसिंग ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पहली तिमाही में आम आदमी के खपत के चलते बिक्री में होने वाली बढ़त और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट के चलते कंपनियों के मार्जिन में कितनी बढ़त हुई है, इस पर बाजार की नजरें रहनी चाहिए।
उनका मानना है कि El Nino का प्रभाव काफी हद तक वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में ही देखने को मिलेगा। उनका ये भी कहना है कि वित्त वर्ष 2023 में 45 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाने वाले फाइनेंशियल सेक्टर की कमाई में वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 12-15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है।
भारतीय इक्विटी बाज़ार का 27 सालों से ज्यादा अनुभव रखने वाले विनय का कहना है कि उन्हें बैंक पसंद हैं, लेकिन फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की दूसरे तरह के कारोबार वाली कंपनियों में उनकी रुचि नहीं है।
क्या आपको विकसित बाजारों में मंदी की संभावना कम दिखती है? इस सवाल के जवाब में विनय जयसिंग ने कहा कि अमेरिका में 2 और 10-वर्षीय दरें पीक बैकवर्डेशन के करीब हैं। 2-वर्षीय दर 4.7 फीसदी और 10-वर्षीय दर 3.7 फीसदी है। यह अंतर एक महीने पहले के 50 बीपीएस से बढ़कर 100 बीपीएस हो गया है। डेट सीलिंग बढ़ाए जाने से इसमें नरमी नहीं आई है। (स्रोत: ब्लूमबर्ग)
हाल की एफओएमसी बैठक में आये बयानों से लगता है कि महंगाई को कम करने के लिए वर्ष के अंत तक दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी और हो सकती है। 23 मई को यूएस मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 50.2 से बढ़कर 54.3 पर पहुंच गया है। सर्विसेज पीएमआई भी 53.6 के मुकाबले बढ़कर 54.9 हो गया है। अमेरिका ने लिक्विडिटी भी काफी घटा दी है और इसका ऋण लगभग 32 ट्रिलियन डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर है। इसका मतलब है कि मंदी की काफी संभावना है और अमेरिका को दरें बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को और धीमा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। (स्रोत: ब्लूमबर्ग)
क्या आपको लगता है कि रियल एस्टेट थीम को खेलने के लिए बिल्डिंग मटेरियल कंपनियां ज्यादा बेहतर दांव हैं? इस पर विनय जयसिंग ने कहा कि बिल्डिंग मटेरियल स्पेस में टाइल्स, सीमेंट, पाइप, पेंट और दूसरी बिल्डिंग मटेरियल बनाने वाली कंपनियां शामिल होती हैं। इन सभी को कोयले और तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा मिलेगा। इसका मतलब यह है कि आने वाली तिमाहियों में इनके मार्जिन में सुधार हो सकता है। बिल्डिंग मटेरियल कंपनियों के साथ दूसरी अच्छी बात ये है कि ये रिप्लेसमेंट मार्केट की जरूरतों को भी पूरा करती है। जिसे कोर रियल एस्टेट इंडस्ट्री पूरा नहीं करती है। ऐसे में निवेश के नजरिए से बिल्डिंग मटेरियल कंपनियां अच्छी दिख रही हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।