Market trend : मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के प्रमोद गुब्बी का कहना है कि मार्जिन,लोन ग्रोथ और असेट क्वालिटी से जुड़ी चुनौतियों बावजूद, बैंकों का वैल्यूएशन उनकी हालिया तेजी के बाद भी, ब्रॉडर मार्केट की तुलना में उचित बना हुआ है। ट्रम्प टैरिफ के कारण उत्पन्न अनिश्चितता पर कमेंट करते हुए,गुब्बी ने कहा कि हालांकि अभी यह पता है कि टैरिफ के मुद्दे में स्पष्टता कब आएगी लेकिन अंततः इसका समाधान जरूर होगा। उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप टैरिफ के चलते बनी अनिश्चितता का वर्तमान दौर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बार्गेन बाइंग करने के लिए बहुत अच्छा समय है। इस समय तमाम अच्छे शेयर बहुत अच्छे भाव पर मिल रहे हैं। प्रमोद गुब्बी मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के को-फाउंडर हैं।