Get App

Daily Voice : लंबे नजरिए से निवेश के लिए अच्छा मौका, अच्छे भाव पर मिल रहे बैंक शेयर

Market trend: मार्सेलस के प्रमोद गुब्बी ने कहा कि ट्रंप टैरिफ के चलते बनी अनिश्चितता का वर्तमान दौर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बार्गेन बाइंग करने के लिए बहुत अच्छा समय है। इस समय तमाम अच्छे शेयर बहुत अच्छे भाव पर मिल रहे हैं। प्रमोद गुब्बी मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के को-फाउंडर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 12:47 PM
Daily Voice : लंबे नजरिए से निवेश के लिए अच्छा मौका, अच्छे भाव पर मिल रहे बैंक शेयर
प्रमोद गुब्बी ने कहा कि इस समय बाजार और ग्लोबल पॉलिसी दोनों में बहुत ज्यादा अनिश्चितता देखने को मिल रही है। ऐसे में निवेश ज्यादा जोखिम वाले निवेश विकल्पों को लेकर सतर्क दिख रहे हैं

Market trend : मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के प्रमोद गुब्बी का कहना है कि मार्जिन,लोन ग्रोथ और असेट क्वालिटी से जुड़ी चुनौतियों बावजूद, बैंकों का वैल्यूएशन उनकी हालिया तेजी के बाद भी, ब्रॉडर मार्केट की तुलना में उचित बना हुआ है। ट्रम्प टैरिफ के कारण उत्पन्न अनिश्चितता पर कमेंट करते हुए,गुब्बी ने कहा कि हालांकि अभी यह पता है कि टैरिफ के मुद्दे में स्पष्टता कब आएगी लेकिन अंततः इसका समाधान जरूर होगा। उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप टैरिफ के चलते बनी अनिश्चितता का वर्तमान दौर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बार्गेन बाइंग करने के लिए बहुत अच्छा समय है। इस समय तमाम अच्छे शेयर बहुत अच्छे भाव पर मिल रहे हैं। प्रमोद गुब्बी मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के को-फाउंडर हैं।

क्या आप टैरिफ जोखिम के बाद किसी बड़े ट्रेंड या थीम को उभरते देख रहे हैं?

इसके जबाव में प्रमोद गुब्बी ने कहा कि इस समय बाजार और ग्लोबल पॉलिसी दोनों में बहुत ज्यादा अनिश्चितता देखने को मिल रही है। ऐसे में निवेश ज्यादा जोखिम वाले निवेश विकल्पों को लेकर सतर्क दिख रहे हैं। इसके चलते बाजार और खास कर अमेरिकी बाजार में इक्विटी, बॉन्ड और करेंसी में कमजोरी देखने को मिल रही है। लेकिन अंततः वर्तमान में चल रही दिक्कतों का समाधान जरूर होगा। ऐसे में हमें इस समय सस्ते में मिल रहे अच्छे शेयरों के लंबे निवेश नजरिए से खरीदना चाहिए।

क्या आप मानते हैं कि ट्रंप की 90 दिन की समय-सीमा एक बाध्यकारी समय-सीमा से ज्यादा एक राजनीतिक पैंतरेबाजी है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें