Get App

Brokerage Report: टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्लू स्टील सहित इन शेयरों पर ब्रोकरेज हुआ बुलिश, दी खरीद की सलाह

Brokerage Report: जेफरीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 1400 रुपये का टारगेट दिया है। जेफरीज का मानना है कि JFE के साथ JV से EPS और वैल्युएशन पर खास असर नहीं। FY27 नेटDebt /EBITDA 2.4x से घटकर 1.7x हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 12:23 PM
Brokerage Report: टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्लू स्टील सहित इन शेयरों पर ब्रोकरेज हुआ बुलिश, दी खरीद की सलाह
नोमुरा ने ऑयल एंड गैस पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि सऊदी LPG प्राइस में तेजी से OMCs और गुजरात गैस पर दबाव संभव है।

Brokerage Report: आज ब्रोकरेज फर्म के रडार पर कई शेयर है। अरोबिंदो फार्मा, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्लू स्टील, ऑयल एंड गैस शेयरों पर अपनी रिपोर्ट निकाली है। आइए डालते है एक नजर क्या है इन शेयरों पर ब्रोकरेजेज की राय।

ऑयल एंड गैस

नोमुरा ने ऑयल एंड गैस पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि सऊदी LPG प्राइस में तेजी से OMCs और गुजरात गैस पर दबाव संभव है। OMCs और CGD के लिए रुपए की गिरावट निगेटिव होगी। MGL पर सबसे ज्यादा असर दिखेगा और IGL भी प्रभावित हो सकते है।

AUROBINDO PHARMA

सब समाचार

+ और भी पढ़ें