Nectar Lifesciences Share Price: फार्मा कंपनी नेक्टर लाइफसाइंसेज के शेयर आज का कारोबार शुरू होते ही रॉकेट की स्पीड से ऊपर बढ़ चले। इसकी वजह ये है कि एक कारोबारी दिन पहले बुधवार को कंपनी के बोर्ड ने इसके ₹81 करोड़ के बायबैक को मंजूरी दी। इस शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुकी है। वहीं भाव की बात करें तो तो ऐसे तगड़े प्रीमियम पर है कि इसके शेयरों ने आज गुरुवार 4 दिसंबर को जश्न मनाया और 18% उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 16.85% की बढ़त के साथ ₹20.94 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.25% उछलकर ₹21.19 तक पहुंच गया था।
