Get App

18% उछल पड़े Nectar Lifesciences के शेयर, इस बायबैक प्राइस पर चहके निवेशक

Nectar Lifesciences Share Price: नेक्टर लाइफसाइंसेज ने तगड़े प्रीमियम पर शेयरों का बायबैक का ऐलान किया तो निवेशक चहक उठे। शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी के दम पर इसके भाव 18% से अधिक उछल पड़े। जानिए नेक्टर लाइफसाइंसेज अपने शेयरों को वापस किस भाव पर खरीदेगी और इसकी रिकॉर्ड डेट क्या फिक्स की गई है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 5:13 PM
18% उछल पड़े Nectar Lifesciences के शेयर, इस बायबैक प्राइस पर चहके निवेशक
Nectar Lifescience के ₹81 करोड़ के शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर, 2025 फिक्स की गई है।

Nectar Lifesciences Share Price: फार्मा कंपनी नेक्टर लाइफसाइंसेज के शेयर आज का कारोबार शुरू होते ही रॉकेट की स्पीड से ऊपर बढ़ चले। इसकी वजह ये है कि एक कारोबारी दिन पहले बुधवार को कंपनी के बोर्ड ने इसके ₹81 करोड़ के बायबैक को मंजूरी दी। इस शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुकी है। वहीं भाव की बात करें तो तो ऐसे तगड़े प्रीमियम पर है कि इसके शेयरों ने आज गुरुवार 4 दिसंबर को जश्न मनाया और 18% उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 16.85% की बढ़त के साथ ₹20.94 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.25% उछलकर ₹21.19 तक पहुंच गया था।

Nectar Lifesciences किस भाव पर कर रही बायबैक और क्या है रिकॉर्ड डेट?

नेक्टर लाइफसाइंसेज के ₹81 करोड़ के शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर, 2025 फिक्स की गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह टेंडर ऑफर रूट के जरिए प्रति शेयर ₹27 के भाव पर 3 करोड़ फुल्ली पेड-अप इक्विटी शेयर खरीदेगी। यह कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल की 13.38% हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी ने बायबैक के लिए जो भाव फिक्स किया है, वह बुधवार के क्लोजिंग प्राइस ₹17.92 से 50.67% प्रीमियम पर है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बायबैक में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप मेंबर्स हिस्सा नहीं लेंगे और उन्होंने यह इरादा पहले ही जाहिर कर दिया था। इस बायबैक के लिए कंपनी ने मास्टर कैपिटल सर्विसेज को मैनेजर नियुक्त किया है।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें