टाटा म्युचुअल फंड (Tata Mutual Fund) के सीआईओ-इक्विटीज राहुल सिंह (Rahul Singh) ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि अर्निंग में बढ़त के बावजूद बैंकों का वैल्यूएशन मिड साइकिल वैल्यू पर आधारित है। ऐसे में इस समय बैंक शेयरों का रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो काफी अच्छा दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरे ऐसे सेक्टर हैं जिनको बढ़ती ग्रोथ और अर्निंग अपग्रेड का फायदा मिल सकता है। हालांकि इस सेक्टर की कुछ कंपनियों के वैल्यूएशन की रि-रेटिंग हो चुकी है। देश की इकोनॉमी पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि मध्यम से लॉन्ग टर्म की अवधि के लिए इकोनॉमी का आउटलुक काफी मजबूत नजर आ रहा है। आगे इन्वेस्टमेंट साइकिल में मजबूती के साथ ही खपत के स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे बाजार में भी एक व्यापक आधार वाली रिकवरी आएगी।
