24 नवंबर को अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। दिन में BSE पर शेयर 1006.50 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1009.55 रुपये पर सेटल हुआ। बिकवाली की वजह है कि एक रिपोर्ट में कहा गया कि फ्रांस की कंपनी TotalEnergies, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 6 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का प्लान कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि TotalEnergies ने साल 2021 में अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.5 अरब डॉलर का निवेश किया था। अब वह इससे मुनाफा कमाने की कोशिश कर रही है। आज की तारीख में इस निवेश की वैल्यू बढ़कर लगभग 8 अरब डॉलर हो गई है।
