Get App

Adani Green Energy के शेयर 2% लुढ़के, TotalEnergies की हिस्सेदारी बिक्री की खबर से बिकवाली

Adani Green Energy Share Price: 2015 में शुरू हुई अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनियों में से एक है। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:12 PM
Adani Green Energy के शेयर 2% लुढ़के, TotalEnergies की हिस्सेदारी बिक्री की खबर से बिकवाली
TotalEnergies के पास अभी दो सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए अदाणी ग्रीन एनर्जी में लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

24 नवंबर को अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। दिन में BSE पर शेयर 1006.50 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1009.55 रुपये पर सेटल हुआ। बिकवाली की वजह है कि एक रिपोर्ट में कहा गया कि फ्रांस की कंपनी TotalEnergies, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 6 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का प्लान कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि TotalEnergies ने साल 2021 में अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.5 अरब डॉलर का निवेश किया था। अब वह इससे मुनाफा कमाने की कोशिश कर रही है। आज की तारीख में इस निवेश की वैल्यू बढ़कर लगभग 8 अरब डॉलर हो गई है।

TotalEnergies के पास अभी दो सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए अदाणी ग्रीन एनर्जी में लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 15.58 प्रतिशत हिस्सेदारी TotalEnergies Renewables Indian Ocean Ltd के पास है, जबकि 3.41 प्रतिशत हिस्सेदारी TotalEnergies Solar Wind Indian Ocean Ltd के पास है।

Adani Green Energy शेयर एक सप्ताह में 7% लुढ़का

अदाणी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 1.63 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक सप्ताह में 7 प्रतिशत नीचे आया है। फेस वैल्यू 10 रुपये है। TotalEnergies ने जनवरी 2021 में 2.5 अरब डॉलर में Adani Green Energy में 20% माइनॉरिटी हिस्सेदारी और ऑपरेटिंग सोलर पोर्टफोलियो में 50% ओनरशिप खरीदी थी। इस निवेश से TotalEnergies को अदाणी ग्रीन एनर्जी के बोर्ड में भी जगह मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें