Credit Cards

Daily Voice : 2024 में बाजार से मिलेगा हाई सिंगल डिजिट रिटर्न, डबल डिजिट रिटर्न की न करें उम्मीद - वरुण लोहचब

Daily Voice : वरुण लोहचब ने कहा कि आगे हमें देश में रिन्यूएबल एनर्जी में भारी निवेश देखने को मिलेगा। मध्यम अवधि के नजरिए से भारतीय पावर सेक्टर की स्टोरी बहुत मजबूत दिख रही है। वरुण का मानना है कि पावर सेक्टर में अब तक काफी तेजी आ चुकी है ऐसे में 12 महीने के नजरिए से पावर शेयरों का वैल्यूएशन अब पूरा भरा दिख रहा है

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
वरुण लोहचब का मानना है कि आने वाले सालों में भी डीआईआई और रिटेल निवेशकों में जोश कायम रहने की उम्मीद है

Daily Voice : एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरुण लोहचब (Varun Lohchab) ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि मौजूदा वैल्यूएशन लेवलों से इंडेक्स में अच्छी अर्निंग ग्रोथ की संभावना के बावजूद 2024 में इक्विटी बाजारों में तेजी की संभावना काफी सीमित दिख रही है। इसलिए, उनका मानना है कि बाजार मौजूदा स्तरों से हाई सिंगल डिजिट रिटर्न दे सकता है। लेकिन डबल डिजिट वाला रिटर्न हासिल करना मुश्किल होगा।

भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रिकवरी पर बाजार की रहेगी गहरी नजर 

भारतीय इक्विटी बाजारों का 18 सालों का अनुभव रखने वाले वरुण लोहचब का कहना है कि 2024 में भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रिकवरी पर बाजार की गहरी नजर रहेगी। क्योंकि देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था हमारी घरेलू अर्थव्यवस्था के ग्रोथ ड्राइवरों में से एक है जिसने अभी तक किसी भी महत्वपूर्ण विकास में योगदान नहीं दिया है। वरुण लोहचब का मानना है कि आने वाले सालों में भी डीआईआई और रिटेल निवेशकों में जोश कायम रहने की उम्मीद है।


पावर सेक्टर का वैल्यूएशन महंगा

क्या हालिया तेजी के बाद भी पावर सेक्टर का वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक दिख रहा है? इसके जवाब में वरुण लोहचब ने कहा कि आगे हमें देश में रिन्यूएबल एनर्जी में भारी निवेश देखने को मिलेगा। मध्यम अवधि के नजरिए से भारतीय पावर सेक्टर की स्टोरी बहुत मजबूत दिख रही है। वरुण का मानना है कि पावर सेक्टर में अब तक काफी तेजी आ चुकी है ऐसे में 12 महीने के नजरिए से पावर शेयरों का वैल्यूएशन अब पूरा भरा दिख रहा है। भारत आने वाले सालों में एक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में ऊर्जा की बढ़ती मांग के चलते रिन्यूएबल पावर प्रोडक्शन और ट्रांसमिशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि पावर शेयरों का मौजूदा वैल्यूएशन निवेशकों के लिए महंगा दिख रहा है। ऐसे में किसी गिरावट में ही इन शेयरों में निवेश की सलाह होगी।

बड़े बैंक और आईटी शेयर लग रहे अच्छे

वे कौन से सेक्टर/थीम हैं जिन्हें आपने 2024 में निवेश के लिए चुना है? इसके जवाब में वरुण ने कहा कि वे ऐसे क्षेत्रों को वरीयता देते हैं जो अर्निंग या वैल्यूएशन के नजरिए से सुरक्षित दिखते हैं। इनका मानना ​​है कि इस समय बड़े बैंक दोनों मानकों पर अच्छे दिख रहे हैं। अगले साल इनके 15 फीसदी की दर से ग्रोथ करने की उम्मीद है। इसके अलावा आईटी का वैल्यूएशन भी वरुण को अच्छा लग रहा है। इनका मानना है कि कैलेंडर वर्ष 2024 की दूसरी छमाही तक इस सेक्टर में भी मांग में कुछ बढ़ोतरी देखी जाने की उम्मीद है। इसलिए आईटी सेक्टर भी निवेश के लिए सही नजर आ रहा है। इसके अलावा ओएमसी (तेल विपणन कंपनियां), गैस कंपनियां और फार्मास्यूटिकल्स (फॉर्मूलेशन प्लेयर्स) कंपनियां भी वरुण को अच्छी लग रही हैं।

Trade Spotlight : दीपक नाइट्राइट, डिविस लैब्स और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

पीएसयू सेक्टर में बॉटम-अप रणनीति अपनाने की सलाह

पिछली तिमाहियों में शानदार प्रदर्शन के बाद भी क्या आप पीएसयू सेक्टर को लेकर सुपर बुलिश हैं?इसके जवाब में वरुण ने कहा कि अब उनको पीएसयू सेक्टर को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं हैं। उनका मानना है पिछली कुछ तिमाहियों में पीएसयू शेयरों में कम वैल्यूएशन को निवेशकों ने अच्छी तरह से भुना लिया है और अब वे सही वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं। वे बहुत महंगे भी नहीं हैं। इसलिए इस सेक्टर में बॉटम-अप स्टॉक चुनने की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।