Get App

Daily Voice : 2024 में जारी रहेगी मिड और स्मॉलकैप की तेजी, इंफ्रा, डिफेंस और रेलवे शेयर मचाएंगे धमाल

Daily Voice : शेयर बाजार का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिरुद्ध गर्ग का अनुमान है कि सरकारी कंपनियों को "ओल्ड इकोनॉमी" में आने वाली तेजी का खूब फायदा मिलेगा। आगे सरकारी कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। इसके अलावा हमें आगे रियल एस्टेट और कमोडिटी में भी तेजी देखने को मिलेगी। अनिरुद्ध गर्ग गैस सेक्टर के आउटलुक को लेकर भी बुलिश हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 12:05 PM
Daily Voice : 2024 में जारी रहेगी मिड और स्मॉलकैप की तेजी, इंफ्रा, डिफेंस और रेलवे शेयर मचाएंगे धमाल
अनिरुद्ध गर्ग का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, रेलवे और पावर जैसे पूंजीगत व्यय से सीधे जुड़े सेक्टरों में आगे सबसे ज्यादा तेजी रहने की उम्मीद है

Daily Voice : इनवैसेट पीएमएस ( Invasset PMS) के पार्टनर और फंड मैनेजर अनिरुद्ध गर्ग (Anirudh Garg) मिडकैप और स्मॉलकैप को लेकर बुलिश हैं। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "अगर तेजी का दौर 2024 तक जारी रहता है, तो मिडकैप और स्मॉलकैप इसके लीडर रहेंगे।" उनका मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, रेलवे और पावर जैसे पूंजीगत व्यय से सीधे जुड़े सेक्टरों में आगे सबसे ज्यादा तेजी रहने की उम्मीद है। यहां हम आपके लिए इस साक्षात्कार का संपादित अंश दे रहे हैं।

शेयर बाजार का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिरुद्ध गर्ग का अनुमान है कि सरकारी कंपनियों को "ओल्ड इकोनॉमी" में आने वाली तेजी का खूब फायदा मिलेगा। आगे सरकारी कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। इसके अलावा हमें आगे रियल एस्टेट और कमोडिटी में भी तेजी देखने को मिलेगी। अनिरुद्ध गर्ग गैस सेक्टर के आउटलुक को लेकर भी बुलिश हैं।

क्या आपको लगता है कि हम तेजी की शुरुआत में हैं और यह तेजी बीएसई सेंसेक्स को 2025 तक 100,000 अंक तक ले जाएगी? इसके जबाब में अनिरुद्ध गर्ग ने कहा कि इनके विश्लेषण के मुताबिक हम तेजी के शुरुआती चरण में नहीं हो सकते हैं। उनके एल्गोरिदम से संकेत मिलता है कि तेजी का दौर (जो जून 2022 में 15200 के स्तर पर शुरू हुआ था) वर्तमान में 21,500 और 22,000 के बीच स्थित है। यह एक ऐसा चरण है जहां बाजार न तो बहुत सस्ता है और न ही बहुत महंगा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें