Daily Voice : इनवैसेट पीएमएस ( Invasset PMS) के पार्टनर और फंड मैनेजर अनिरुद्ध गर्ग (Anirudh Garg) मिडकैप और स्मॉलकैप को लेकर बुलिश हैं। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "अगर तेजी का दौर 2024 तक जारी रहता है, तो मिडकैप और स्मॉलकैप इसके लीडर रहेंगे।" उनका मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, रेलवे और पावर जैसे पूंजीगत व्यय से सीधे जुड़े सेक्टरों में आगे सबसे ज्यादा तेजी रहने की उम्मीद है। यहां हम आपके लिए इस साक्षात्कार का संपादित अंश दे रहे हैं।