Daily Voice : Nifty में दिसंबर तक 25363 का स्तर मुमकिन, वित्त वर्ष 2025 में इन 7 शेयरों में होगी बंपर कमाई

Daily Voice : अमनीश अग्रवाल ने कहा कि अगले 3-5 सालों में मजबूत ग्रोथ संभावना को देखते हुए उन्होंने कैपिटल गुड्स पर 560 बेसिस प्वाइंट का वेटेज बरकरार रखा है। इसके अलावा आईटी पर इक्वल वेट बरकरार रखते हैं। बजटीय सपोर्ट के बावजूद ग्रामीण मांग में धीरे-धीरे सुधार होगा। उनका मानना है कि सरकार के सहायक उपायों का कोई बड़ा प्रभाव पड़ने में कम से कम 12 महीने का इंतज़ार करना होगा

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
डेली वॉइस : प्रभुदास लीलाधर के अमनीश अग्रवाल बैंकों, स्वास्थ्य सेवा और पूंजीगत वस्तुओं पर ओवरवेट बने हुए हैं, जबकि कंज्यूमर पर अंडरवेट हैं।

Daily Voice : प्रभुदास लीलाधर के अमनीश अग्रवाल का कहना है दिसंबर 2024 के अंत तक के लिए निफ्टी के 12 महीनों के लक्ष्य में संसोधन देखने को मिल सकता है। निफ्टी में दिसंबर 2024 तक 25,363 का स्तर देखने को मिल सकता है। पहले यह लक्ष्य 24,544 का रखा गया था। निफ्टी लक्ष्य अनुमान में यह बढ़त 15 साल के औसत PE (18.9x)और 1,342 के दिसंबर 2025 के ईपीएस में अपवर्ड रिवीजन (बढ़त) की वजह से किया गया है।

बैंक, स्वास्थ्य सेवा और कैपिटल गुड्स पर ओवर वेट

दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजों के बाद अमनीश अग्रवाल बैंक, स्वास्थ्य सेवा और कैपिटल गुड्स पर ओवर वेट बने हुए हैं। जबकि कंज्यूमर शेयरों पर अंडरवेट हैं। भारतीय फाइनेंशियल मार्केट का करीब दो दशकों का अनुभव रखने वाले प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सीमेंस, एस्ट्राल, मैक्स हेल्थकेयर, इंटरग्लोब एविएशन और टाटा मोटर्स में आगे अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। ये स्टॉक उनके टॉप पिक में शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि मजबूत क्रेडिट ग्रोथ और असेट क्वालिटी में सुधार के कारण वे बैंकों पर 220 बेसिस प्वाइंट (पहले 190 बेसिस प्वाइंट) ओवर वेट हैं। इसके अलावा वे हेल्थ केयर पर 240 से ज्यादा ओवर वेट बने हुए हैं। उनका मानना है कि जेनेरिक फार्मा कंपनियों को एपीआई कीमतों में नरमी और अमेरिकी बात में कीमतों में मजबूती से फायदा होगा। इसके अलावा इनकी घरेलू ग्रोथ भी बरकरार है।

कैपिटल गुड्स पर पॉजिटिव नजरिया

अमनीश अग्रवाल ने आगे कहा कि अगले 3-5 सालों में मजबूत ग्रोथ संभावना को देखते हुए उन्होंने कैपिटल गुड्स पर 560 बेसिस प्वाइंट का वेटेज बरकरार रखा है। इसके अलावा आईटी पर इक्वल वेट बरकरार रखते हैं। इसकी वजह आईटी सेक्टर में रिकवरी में हो रही देरी है। अमनीश का मानना है कि इंजीनियरिंग डिजाइन सेवाएं, ईआरपी, डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल, ऑर्टिफिसियल इंटेलीजेंस, सप्लाई चेन से जुड़े शेयर अगले चक्र को ग्रोथ में लीड करते दिखेंगे।

PV (यात्री वाहन) सेगमेंट पर पॉजिटिव

ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए अमनीश अग्रवाल ने बताया कि वे PV (यात्री वाहन) सेगमेंट पर पॉजिटिव बने हुए हैं और उनके मॉडल पोर्टफोलियो में मारुति, एमएंडएम और टाटा मोटर्स शामिल हैं। उनका मानना है कि एमएंडएम के ऑटो कारोबार और मार्जिन में सुधार दिखेगा। ट्रैक्टर कारोबार में निकट अवधि की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद आगे का आउटलुक अच्छा दिख रहा है। जेएलआर की मजबूत ऑर्डर बुक और घरेलू पीवी कारोबार में मजबूत ग्रोथ से टाटा मोटर्स को फायदा होगा।

बाजार में अगले तीन साल में होगी जोरदार कमाई, 5जी, इंफ्रा और डिफेंस सेक्टर के छोटे-मझोले शेयरों पर लगाएं दांव

क्या आप ट्रेवल और टूरिज्म को लेकर सुपर बुलिश हैं ?

इसके जवाब में अमनीश अग्रवाल ने कहा कि होटल सेक्टर की बात करें तो मौसमी रूप से मजबूत तिमाही में शैले के RevPAR (प्रति उपलब्ध कमरा रेवेन्यू) में 18.0 फीसदी की अच्छी बढ़त देखने को मिली है। लेमन ट्री की बात करें तो औरिका के शुरू होने के कारण इसके RevPAR में 7.7 फीसदी बढ़त हुई है। अधिकांश होटल कंपनियों के एआरआर (औसत कमरा दर) में बढ़त का अनुमान है। इस दर में उछाल के अलावा शैले को लोनावला और बैंगलोर में 200 नए कमरों के संचालन के साथ-साथ लीज पोर्टफोलियो में विस्तार से फायदा होने की उम्मीद है। जबकि लेमन ट्री को औरिका के बढ़ते योगदान से लाभ होने की संभावना है।

एविएशन की बात करें हाई एओजी (जमीन पर खड़े विमान), ईंधन की कीमतों में बढ़त, बढ़ती प्रतिस्पर्धा (स्पाइसजेट ने फंड लगाने की योजना बनाई है) और पी एंड डब्ल्यू इंजन की समस्याएं निकट अवधि में परेशान कर सकती हैं।

ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर के अहम स्तंभ आईआरसीटीसी की बात करें तो वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, बढ़ती एफटीआर बुकिंग और रेलवे के बाहर कारोबार के विस्तार के चलते कैटरिंग डिवीजन लगातार विस्तार कर रहा। हालांकि, हाई-मार्जिन वाले टिकटिंग डिवीजन की ग्रोथ एकल अंक में बनी रहने की संभावना है।

FY25 के लिए आपके टॉप बेट्स क्या हैं?

इसके जवाब में अमनीश ने बताया कि वे बैंकों, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स पर ओवरवेट बने हुए हैं। जबकि कंज्यूमर स्टॉक्स पर अंडरवेट हैं। उन्होंने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सीमेंस, एस्ट्रल, मैक्स हेल्थकेयर, इंटरग्लोब एविएशन और टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2025 के लिए उनके टॉप पिक्स हैं।

क्या आपको आगामी वित्तीय वर्ष में ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीद है?

इसके जवाब में अमनीश ने कहा कि बजटीय सपोर्ट के बावजूद ग्रामीण मांग में धीरे-धीरे सुधार होगा। उनका मानना है कि सरकार के सहायक उपायों का कोई बड़ा प्रभाव पड़ने में कम से कम 12 महीने का इंतज़ार करना होगा। हालांकि उम्मीद की किरण दिखनी शुरू हो गई है। 2W (2-व्हीलर) की मांग में सुधार हो रहा है। सामान्य मानसून और घटती महंगाई के चलते अगले 6-8 महीनों में ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी हो सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2024 3:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।