JM Financial Asset Management के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर इक्विटी सतीश रामनाथन (Satish Ramanathan) ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा है कि भारत को आगे अच्छी ग्रोथ का फायदा मिलेगा। China + 1 पॉलिसी और पीएलआई स्कीम से मिलने वाले फायदे भारतीय कंपनियों के मुनाफे को अगले स्तर तक ले जाएंगे। इसके चलते भारतीय कंपनियों की अर्निंग में आगे अच्छी मजबूती देखने को मिलेगी।