Credit Cards

Morgan Stanley के CIO ने कहा, 2023 की शुरुआत में मंदी से उबरता नजर आएगा अमेरिकी बाजार

माइक विल्सन का कहना है कि इस साल S&P 500 इंडेक्स में आई 19 फीसदी की गिरावट के चलते यह इंडेक्स 3600 के आसपास स्थित अपने 200-week मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेता नजर आया है। इस लेवल से इस स्टॉक में एक टेक्निकल रिकवरी आती नजर आ सकती है

अपडेटेड Oct 27, 2022 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement

मॉर्गन स्टेनली ( Morgan Stanley) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर माइक विल्सन (Mike Wilson) ने Bloomberg टेलीविजन को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अमेरिकी बाजारों में छाई मंदी निवेशकों के उम्मीद के पहले खत्म होती नजर आ सकती है। गौरतलब है कि माइक विल्सन इक्विटी मार्केट के जाने-माने एनालिस्ट हैं। उन्होंने इस साल की मंदी की एकदम सही भविष्यवाणी की थी।

Bloomberg टेलीविजन से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि अंतत: बाजार की यह मंदी पहली तिमाही में किसी भी समय खत्म होती नजर आ सकती है। यह एक समीक्षा का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि " मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर बाजार इस बार ऊपर से फिसलता है और S&P 500 इंडेक्स 3650 के नीचे जाता है तो हम फिर से मंदी के दौर में चले जाएंगे"।

माइक विल्सन का कहना है कि इस साल S&P 500 इंडेक्स में आई 19 फीसदी की गिरावट के चलते यह इंडेक्स 3600 के आसपास स्थित अपने 200-week मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेता नजर आया है। इस लेवल से इस स्टॉक में एक टेक्निकल रिकवरी आती नजर आ सकती है। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक 12 अक्टूबर के बाद से अब तक S&P 500 में करीब 6 फीसदी की तेजी आ चुकी है। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को S&P 500 नवंबर 2020 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।


Angel One के समीत चव्हाण की राय, संवत 2079 में निफ्टी हिट कर सकता है 20000 का स्तर

इस हफ्ते की शुरुआत में घटती महंगाई और निम्न ब्याज दर का हवाला देते हुए माइक विल्सन ने इस बात पर जोर दिया था कि अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले हफ्ते अपने ग्राहकों के लिए जारी नोट में उन्होंने कहा था कि S&P 500 इंडेक्स 4150 का स्तर छूता नजर आ सकता है और अमेरिकी बाजार में बीयर मार्केट रैली देखने को मिल सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अमेरिकी इक्वविटी मार्केट के लिए 2023 की दूसरी छमाही ज्यादा मुश्किल भरी रह सकती है।

मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि अगले जून तक S&P 500 इंडेक्स 3900 की क्लोजिंग दिखा सकता है। ये आंकड़ें मध्य अक्टूबर में Bloomberg द्वारा किए गए सबसे ताजे सर्वे पर आधारित हैं। यहां यह भी बताते चलें कि सभी बाजार रणनीतिकार यूएस बाजार के मंदी के दौर से बाहर निकलने को लेकर इतने आशावादी नहीं है।

Goldman Sachs Group Inc के मुताबिक अभी अमेरिकी बाजारों में बॉटम आउट होने के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। इसी हफ्ते की शुरुआत में JPMorgan Chase के मार्को कोलानोविक (Marko Kolanovic)ने कहा था कि उनको उम्मीद है कि 2023 अमेरिकी बाजारों के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।