Quantum AMC में एसोसिएट फंड मैनेजर जॉर्ज थॉमस (George Thomas) ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "अर्निंग ग्रोथ में निरंतर मजबूती की उम्मीद है। इनपुट लागत में कमी और अनुकूल घरेलू मांग के माहौल से अर्निंग ग्रोथ में मजबूती देखने को मिल सकती है।" कई सेक्टर्स में इक्विटी रिसर्च में 6 सालों के अनुभवी थॉमस का मानना है कि हालांकि निर्यात पर निर्भर सेक्टर्स में कुछ कमी हो सकती है। लेकिन घरेलू अर्थव्यवस्था में समग्र मांग और खपत के रुझान अनुकूल बने हुए हैं। उनका यह भी कहना है कि फंड हाउस फाइनेंशियल, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और आईटी पर ओवरवेट हैं। वे कहते हैं, ''आईटी एक्सपोजर बड़ी आईटी सर्विस कंपनियों के जरिए होता है। यहां लंबी अवधि की संभावनाओं को देखते हुए वैल्यूएशन आकर्षक होता है।''