Get App

Daily Voice: फाइनेंशियल, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, आईटी पर हम ओवरवेट हैं- Quantum AMC के जॉर्ज थॉमस

Quantum AMC में एसोसिएट फंड मैनेजर George Thomas ने मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में कहा कि अर्निंग ग्रोथ में निरंतर मजबूती दिख सकती है। थॉमस का मानना ​​है कि निर्यात पर निर्भर सेक्टर्स में कुछ कमी आ सकती है। उनका कहना है कि फंड हाउस फाइनेंशियल, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और आईटी पर ओवरवेट बने हुए हैं

Sunil Matkarअपडेटेड Jun 10, 2023 पर 11:02 AM
Daily Voice: फाइनेंशियल, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, आईटी पर हम ओवरवेट हैं- Quantum AMC के जॉर्ज थॉमस
रिन्यूएबल सेक्टर पर जॉर्ज थॉमस ने कहा कि प्योर-प्ले रिन्यूएबल स्पेस में प्रत्यक्ष मौके बहुत कम हैं। अधिकांश शेयर्स में उनके वैल्यूएशन फंडामेंटल से ज्यादा हैं

Quantum AMC में एसोसिएट फंड मैनेजर जॉर्ज थॉमस (George Thomas) ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "अर्निंग ग्रोथ में निरंतर मजबूती की उम्मीद है। इनपुट लागत में कमी और अनुकूल घरेलू मांग के माहौल से अर्निंग ग्रोथ में मजबूती देखने को मिल सकती है।" कई सेक्टर्स में इक्विटी रिसर्च में 6 सालों के अनुभवी थॉमस का मानना ​​है कि हालांकि निर्यात पर निर्भर सेक्टर्स में कुछ कमी हो सकती है। लेकिन घरेलू अर्थव्यवस्था में समग्र मांग और खपत के रुझान अनुकूल बने हुए हैं। उनका यह भी कहना है कि फंड हाउस फाइनेंशियल, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और आईटी पर ओवरवेट हैं। वे कहते हैं, ''आईटी एक्सपोजर बड़ी आईटी सर्विस कंपनियों के जरिए होता है। यहां लंबी अवधि की संभावनाओं को देखते हुए वैल्यूएशन आकर्षक होता है।''

पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख संपादित अंश-

प्रश्न: RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के फैसले पर आपकी क्या राय है?

George Thomas का कहना है कि MPC (मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी) ने मोटे तौर पर बाजार की उम्मीदों के अनुरूप, ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा। पिछले वर्ष 250 बीपीएस की तेज वृद्धि का असर अभी भी सिस्टम पर नजर आ रहा है। इससे महंगाई कम हो रही है। वित्त वर्ष 24 में इसके और कम होने का अनुमान है। लिहाजा इस पर वेट-एंड-वॉच का नजरिया अपनाना समझदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें