Daily Voice:हमारा मानना है कि नए जमाने की टेक्नोलॉजी कंपनियों में जोमैटो सबसे बेहतर स्थिति में है। कंपनी को भारत में बढ़ते उपभोक्तावाद का फायदा मिलेगा। ये बातें एमके इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (Emkay Investment Managers) के फंड मैनेजेर सचिन शाह ने मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में कही हैं। भारत में लिस्टेड इंटरनेट आधारित नए जमाने की टेक कंपनियों में जोमैटो एक ऐसी कंपनी है जिसके बारे में सचिन शाह का मानना है कि अगले दशक में इस कंपनी में जोरदार ग्रोथ देखने को मिलेगी। कंपनी फूड बिजनेस में सबसे बड़े फेरबदल के लिए जानी जाती है।