नए हफ्ते में किस ओर करवट लेगा बाजार; GDP आंकड़ों, RIL की AGM, FII के रुख समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय
पिछले हफ्ते FII ने 1,609 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। DII ने गुजरे हफ्ते 13,020 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बाजार की नजर अरबपति मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक आम बैठक पर भी रहेगी। यह बैठक 29 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे होने वाली है। जून 2024 तिमाही के लिए भारत के GDP ग्रोथ के आंकड़ों पर 30 अगस्त को कड़ी नजर रखी जाएगी
गुजरे सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 0.81 प्रतिशत और निफ्टी50 में 1.15 प्रतिशत की तेजी आई।
बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट्स ने 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में भी अपनी रिकवरी जारी रखी। इसका कारण वैश्विक स्तर पर पॉजिटिव सेंटिमेंट थे, जिसमें उम्मीद से बेहतर अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें और तेल की स्थिर कीमतें शामिल रहीं। एफआईआई की बिक्री में मंदी और डीआईआई की मजबूत खरीद ने भी तेजी को बढ़ावा दिया।
अमेरिकी डॉलर सूचकांक एक साल से भी कम 100.68 पर आ गया, जबकि 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.804 प्रतिशत पर आ गई। गुजरे सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 0.81 प्रतिशत और निफ्टी50 में 1.15 प्रतिशत की तेजी आई। निफ्टी मिडकैप100 सूचकांक में 1.6 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप100 में पिछले सप्ताह 3.5 प्रतिशत की तेजी आई। आने वाला सप्ताह बाजार के लिए सकारात्मक रहने की उम्मीद है।
US GDP
वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ के लिए दूसरे अनुमान, कोर पीसीई कीमतों और अप्रैल-जून 2024 में रियल कंज्यूमर स्पेंडिंग पर फोकस करेंगे। जुलाई में जारनी एडवांस एस्टिमेट्स के अनुसार, स्वस्थ उपभोक्ता मांग, बढ़े हुए सरकारी खर्च और बड़ी मात्रा में इनवेंट्री निर्माण के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था जून 2024 तिमाही में 2.8 प्रतिशत की गति से बढ़ी। यह ग्रोथ उम्मीदों से कहीं बेहतर थी।
वैश्विक आर्थिक डेटा
इसके अलावा, ड्यूरेबल गुड्स के ऑर्डर, पेंडिंग होम सेल्स, व्यक्तिगत आय और खर्च, और जुलाई के लिए कोर पीसीई मूल्य सूचकांक, और अमेरिका से नौकरियों के साप्ताहिक डेटा पर भी नजर रखी जाएगी। अगले सप्ताह यूरोप से जुलाई के लिए बेरोजगारी दर और जापान से जुलाई के लिए बेरोजगारी दर, खुदरा बिक्री और निर्माण ऑर्डर पर भी फोकस किया जाएगा।
भारत की GDP
घरेलू मोर्चे पर, जून 2024 तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों पर 30 अगस्त को कड़ी नजर रखी जाएगी। अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 6-7 प्रतिशत के दायरे में रहेगी। मार्च 2024 तिमाही में यह 7.8 प्रतिशत थी। सरकारी पूंजीगत व्यय में कमी और शहरी उपभोक्ता विश्वास में गिरावट से विकास प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा, जुलाई के लिए राजकोषीय घाटा और इंफ्रास्ट्रक्चर उत्पादन के आंकड़े, और 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े भी 30 अगस्त को जारी किए जाएंगे।
आर्थिक विकास के आंकड़ों के अलावा, बाजार की नजर अरबपति मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक आम बैठक पर भी रहेगी। यह बैठक 29 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे होने वाली है। जिन प्रमुख बातों पर ध्यान देना होगा, वे हैं रिलायंस जियो इनफोकॉम के साथ-साथ रिलायंस रिटेल के लिए लिस्टिंग टाइमलाइन पर संभावित अपडेट और न्यू एनर्जी कारोबार की आगे की प्रगति।
FII और DII फ्लो
भारतीय इक्विटी कैश सेगमेंट में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव एक और सप्ताह जारी रहा। लेकिन यह पिछले सप्ताहों की तुलना में काफी कम रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बिक्री गतिविधि में और कमी आती है या एफआईआई फिर से खरीदारी में दिलचस्पी लेना शुरू करते हैं तो मार्केट पार्टिसिपेंट्स की इस पर पैनी नजर रहेगी। अगर ऐसा होता है, तो आने वाले हफ्तों में इक्विटी बाजारों में और तेजी आ सकती है।
पिछले हफ्ते एफआईआई ने 1,609 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे अगस्त में कुल मासिक निकासी 30,586 करोड़ रुपये हो गई। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुजरे हफ्ते 13,020 करोड़ रुपये और इस महीने 47,080 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
IPO
26 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 9 नए IPO दस्तक देने के लिए तैयार हैं। Indian Phosphate IPO 26 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। Vdeal System IPO 27 अगस्त को ओपन होकर 29 अगस्त को बंद होगा। Premier Energies IPO 27 अगस्त को खुलेगा। बोली 29 अगस्त तक लगाई जा सकेगी। Jay Bee Laminations IPO 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। Paramatrix Technologies IPO भी 27 अगस्त को खुल रहा है। इसमें 30 अगस्त तक बोली लगेगी। Aeron Composite IPO 28 अगस्त को खुल रहा है और 30 अगस्त को बंद होगा। ECO Mobility IPO भी 28 अगस्त को खुलकर 30 अगस्त को बंद होगा। Baazar Style Retail IPO 30 अगस्त को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा। Archit Nuwood Industries IPO 30 अगस्त को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा।
लिस्टिंग की बात करें तो 26 अगस्त को BSE और NSE पर Interarch Building Products के शेयर लिस्ट होंगे। इसके अलावा NSE SME पर Forcas Studio और Brace Port Logistics की लिस्टिंग होगी। 28 अगस्त को NSE SME पर Ideal Technoplast Industries, QVC Exports और BSE, NSE पर Orient Technologies के शेयर लिस्ट होंगे। 29 अगस्त को BSE SME पर Resourceful Automobile की लिस्टिंग होगी। 30 अगस्त को BSE SME पर Rapid Multimodal Logistics लिस्ट होगी।
अगले सप्ताह रविवार को ऑटोमोबाइल कंपनियां अगस्त की बिक्री के आंकड़े घोषित करेंगी। इसलिए सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ऑटो स्टॉक पर फोकस रह सकता है। FADA रिसर्च के अनुसार है जुलाई में टूव्हीलर्स की कुल बिक्री में 17.17 प्रतिशत और थ्रीव्हीलर्स की बिक्री में 12.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 10.18 प्रतिशत और कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 5.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ट्रैक्टर की बिक्री में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
कॉरपोरेट एक्शंस
अगले सप्ताह के प्रमुख कॉरपोरेट एक्शंस इस तरह हैं...
India VIX
शेयर बाजार की अस्थिरता में एक और हफ्ते गिरावट आई और 15-16 अंक से नीचे रही। यह आंकड़ा बुल्स को कंफर्ट दे रहा है। जब तक अस्थिरता इस स्तर से नीचे रहती है, तब तक ट्रेंड बुल्स के लिए अनुकूल बना रह सकता है। शेयर बाजार की अस्थिरता मापने वाला इंडिया VIX सप्ताह के दौरान 14.4 से 5.9 प्रतिशत गिरकर 13.55 पर आ गया।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।